राष्ट्रीय

DL Apply Online Process 2022: ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन ऐसे अप्लाई करे, ये है आसान प्रोसेस

DL Apply Online Process 2022: ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन ऐसे अप्लाई करे, ये है आसान प्रोसेस
x
DL Apply Online In Hindi: Driving License घर बैठे आसानी से ऑनलाइन भर सकते है.

Driving License Apply Online, Apply Driving License Online: अगर आपसे गाडी चलाते बनने लगी है तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) होना आवशय है. सबसे पहले लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस Learner Driving License Apply करना पड़ता है.Learner Driving License बनवाने के एक महीने बाद परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस (Permanent Driving License Apply) करना पड़ता है. लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस 6 महीने के लिए वैलिड होता है, इसके भीतर ही आपको परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होता है.

Learner Driving License Online Apply, Learner Driving License Offline Apply

Learner Driving License को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से भर सकते है. अभी फ़िलहाल कुछ ही राज्यों में लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है जबकि कुछ राज्यों में यह सुविधा नहीं है. कुछ राज्यों में एक बार टेस्ट के लिए आरटीओ जाना पड़ता है.

Learner Driving License Online Apply Process In Hindi

-- सबसे पहले https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाएं.

-- ऑनलाइन सर्विस में जाकर Driving Licence Related Services पर क्लिक करें

-- यहां अपना राज्य चुनें.

-- लर्नर लाइसेंस आवेदन पर क्लिक करें.

-- लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदन फॉर्म भरें.

-- जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.

-- लर्नर लाइसेंस की फीस भरें.

-- टेस्ट के लिए तारीख चुनें.

Next Story