राष्ट्रीय

Diwali Gift! कर्मचारियों को दीवाली का तोहफा, PF पर 8.5% ब्याज दर मंजूर

Rajasthan Shubh Shakti Yojana
x
वृद्ध जनों की दिवाली का त्योहार इस वर्ष धमाकेदार हो गया है.

नई दिल्ली: वृद्ध जनों की दिवाली का त्योहार इस वर्ष धमाकेदार हो गया है, क्योकि देश की 6 करोड़ से अधिक आबादी को बड़ा तोहफा सरकार से मिला है। प्राइवेट फंड में जिस तरह से वित्त मंत्रालय ने ब्याज दर में बढ़ोत्तरी की है, उससे नौकरी काल में कर्मचारी के द्वारा की जाने वाली बचत में न सिर्फ अच्छा ईजाफा होगा बल्कि रिटायर्ड होने पर उन्हे अच्छी रकम भी मिलेगी। जरूरत के समय यह बचत उनके काम आती है। ब्याज ज्यादा हो जाने से बुढ़ापे के लिए एकत्रित होने वाली रकम अब ज्यादा होगी।

वित्त मंत्रालय ने दी हरी झंडी

दरअसल वित्त मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भविष्य निधि यानी कि डीए पर 8.5 प्रतिशत की दर से ब्याज के भुगतान को मंजूरी दे दी है। ईटी ने श्रम सचिव सुनील वर्थवाल के हवाले से खबर दी है कि वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को ही पीएफ पर 8.5 प्रतिशत की दर से ब्याज के भुगतान किए जाएगे है। अब मंत्रालय बहुत जल्द इसकी अधिसूचना जारी करेगा।

सेंट्रल बोर्ड ने पूर्व में दी थी मंजूरी

ईपीएफओ (EPFO) के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (Central Board of Trustees) ने मार्च में 2020-21 के लिए पीएफ पर 8.5 प्रतिशत के ब्याज भुगतान की मंजूरी दी थी। ये 2019-20 में किए गए ब्याज भुगतान के बराबर ही है।

दरअसल ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की अध्यक्षता श्रम मंत्री करते हैं और इससे जुड़े सभी अहम फैसले यही बोर्ड करता है। हालांकि ब्याज भुगतान का फैसला मार्च में हुआ था लेकिन इस पर अंतिम मुहर वित्त मंत्रालय ही लगाता है।

Next Story