Demat Account KYC Last Date: अगर 30 जून तक आपके डिमैट अकाउंट की KYC नहीं हुई तो भारी नुकसान होगा
How To Do KYC Of Demat Account: अगर अपने अबतक अपने Dmat Account की KYC नहीं कराइ है तो आपको तत्काल ऐसा कर लेना चाहिए, क्योंकि 30 जून के बाद ऐसे सभी Dmat Ac बंद हो जाएंगे जिनकी KYC नहीं हुई होगी। इसी के साथ डीमैट अकाउंट की केवाईसी ना होने पर ट्रेडिंग अकाउंट में पड़े पैसे और निवेश भी फंस सकते हैं
डीमैट अकाउंट केवाईसी लास्ट डेट
Demat Account KYC Last Date: भारतीय स्टॉक मार्केट को रेगुलेट करने वाले SEBI ने नए ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के नियमों में बदलाव किए हैं. जिसके तहत शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए खोले गए सभी डिमैट अकाउंट का केवाईसी होना अनिवार्य किया गया है. अगर आप भी शेयर मार्केंट में ट्रेड या इन्वेस्ट करते हैं तो 30 जून 2022 के पहले Demat Account KYC जरूर कर लें, वरना 30 जून के बाद आपका ट्रेडिंग अकाउंट बैन हो जाएगा और उनमे पड़े फंड और इन्वेस्टमेंट आपके कंट्रोल से बाहर हो जाएंगे।
डीमैट अकाउंट की केवाईसी कैसे करें (Demat Account KYC Process)
How to do KYC for Demat Account: SEBI ने 1 जून से खोले जाए सभी डीमैट अकाउंट के लिए KYC के 6 मानदंड अनिवार्य किए हैं. जहां आपको अपनी 6 जानकारियां दर्ज करनी होंगी। आपको अपने ब्रोकर ट्रेडिंग ऐप में जाकर KYC का ऑप्शन चुनने के बाद नाम, पता, PAN, मोबाइल नंबर, Email, इनकम लिमिट जैसी डिटेल्स भरनी होगी।
डिमैट अकाउंट KYC कैसे होगी
Demat Account KYC Guide: अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपका Demat Account डिएक्टिवेट हो हो जाए तो 30 जून के पहले KYC प्रोसेस पूरी कर लीजियेगा। इसके ब्रोकिंग कंपनियां आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में SMS और नोटिफिकेशन भेज रही हैं.