Teachers Salary Hike 2023: 6 वर्षों से लंबित मांग हुई पूरी, बजट से पहले ही शिक्षकों को मिला 7th Pay Commission का फायदा
Teachers Salary 2023
विश्वविद्यालय तथा कालेज के शिक्षक सातवें वेतन आयोग के तहत भुगतान की मांग लंबे अरसे से कर रहे हैं। सातवां वेतन आयोग लागू हुए लगभग काफी समय गुजर गया। कर्मचारी विगत 6 वर्षों से अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। लेकिन पिछली सरकारों ने ध्यान नहीं दिया। बजट सत्र शुरू होने के पहले ही पंजाब की भगवंत मान सरकार ने कॉलेज और विश्वविद्यालय के शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग के तहत भुगतान करने का आदेश दे दिया है।
शिक्षा मंत्री ने की सराहना
पंजाब के मंत्री गुरमीत सिंह मीत ने इस फैसले की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि यह राज्य सरकार द्वारा उठाया गया बड़ा कदम है। इससे लोगों को अवश्य लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि संशोधित वेतन संरचना के तहत शिक्षकों को संयुक्त रूप से 280 करोड़ रुपए का फंड जारी किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि सातवें वेतन आयोग का लाभ गेस्ट फैकेल्टी और पार्ट टाइम लेक्चरर्स को भी प्राप्त होगा। साथ ही इन्हें तोहफा भी दिया जाएगा। उन्होंने खुलकर कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने 6 वर्ष पुरानी कॉलेज और विश्वविद्यालय के शिक्षकों की मांग को पूरा किया है।
280 करोड़ का अतिरिक्त भार
शिक्षा मंत्री ने कहा है कि सरकार के इस निर्णय से एक ओर जहां कॉलेज और विश्वविद्यालय के शिक्षकों को लाभ होगा वहीं खजाने पर करीबन 280 करोड रुपए का अतिरिक्त भार आएगा। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश की पठन-पाठन व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो। अगर शिक्षकों में असंतोष रहेगा तो वह छात्रों को बेहतर शिक्षा नहीं दे सकते। ऐसे में आवश्यक हो जाता है कि इनकी मांगों को पूरा किया जाए।