राष्ट्रीय
Delhi Schools EWS Admission 2024: ईडब्ल्यूएस प्रवेश के रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल से शुरू, फटाफट ऑनलाइन करें आवेदन...
Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
1 May 2024 3:59 PM IST
Updated: 2024-05-01 10:29:16
x
एडमिशन के लिए दिल्ली की सभी प्राइवेट स्कूलों को 25 प्रतिशत सीटें उन छात्रों के लिए आरक्षित करना जरूरी है जो आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) हैं.
ews admission 2024-25, ews admission 2024 25 class 2 to 9, ews admission 2024 25 apply online: एडमिशन के लिए दिल्ली की सभी प्राइवेट स्कूलों को 25 प्रतिशत सीटें उन छात्रों के लिए आरक्षित करना जरूरी है जो आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) हैं, या जो वंचित हैं या जिन्हें खास जरूरत है. ऐसे छात्रों के लिए सीटें आरक्षित करना अनिवार्य हैं. इन सीटों पर छात्रों का एडमिशन के लिए लॉटरी सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा.
बच्चों के दाखिले के लिए 2024-25 सत्र के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके मुताबिक आवेदन की प्रक्रिया कल यानि कि 30 अप्रैल से शुरू होगी। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
Delhi Schools EWS Admission 2024, Delhi Schools EWS Admission 2024 Last Date, Delhi Schools EWS Admission Last Date
- आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर आवेदन कर सकेंगे। सभी बच्चों के माता पिता एडमिशन के लिए आधिकारी वेबसाइट edudel.nic.in पर जाकर आवेदन करेंगे. 15 मई आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख है. इस डेट तक अभिभावक आवेदन कर सकेंगे.
- इन सीटों पर छात्रों का एडमिशन के लिए लॉटरी सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा. कम्प्यूटराइज्ड लॉटरी सिस्टम के जरिए सीटों का आवंटन किया जाएगा. 20 मई को कम्प्यूटराइज्ड ड्रॉ निकाला जाएगा.
- सरकारी नियमों के अनुसार, दिल्ली के निजी स्कूलों में 25% सीटें EWS और दिव्यांग बच्चों (CWSN) के लिए आरक्षित हैं। इन सीटों को कंप्यूटर से लॉटरी निकालकर दिया जाएगा। यह लॉटरी 20 मई को होगी।
ऐसे करें आवेदन Delhi Schools EWS Admission 2024 Online Apply, Delhi Schools EWS Admission 2024 Online
- आधिकारी वेबसाइट edudel.nic.in पर जाएं
- Delhi EWS admission 2024-25 पर लिंक करें.
- आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जरूरी जानकारी भरें.
- जानकारी भरने के बाद सबमिट लिंक पर क्लिक करें
- रजिस्ट्रेशन फीस को जमा करें इसके बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट करें
ये डॉक्यूमेंट्स रखें तैयार
- डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट
- राशन कार्ड
- डोमिसाइल सर्टिफिकेट
- अभिभावकों का आईडी कार्ड
- इनकम सर्टिफिकेट
TagsDelhi Schools EWS Admission 2024ews admission 2024-25ews admission 2024 25 class 2 to 9ews admission 2024 25 apply onlineews admission 2024 25 documentsews admission online applyedudel nic in admission 2024-25ews admission registrationews form online apply delhiDelhi Schools EWS Admission 2024 Last DateDelhi Schools EWS Admission Last DateDelhi Schools EWS Admission 2024 Online ApplyDelhi Schools EWS Admission 2024 Onlineews admissiondelhi school ews admission 2024delhi school registrationprivate schoolsदिल्ली स्कूल ईडब्ल्यूएस प्रवेश 2024दिल्ली स्कूल पंजीकरणईडब्ल्यूएस प्रवेशews admission eligibilityews admission age limitedudel.nic.in
Next Story