December Holiday: इन जिलों में अवकाश घोषित, देखें कही आपका जिला तो नहीं...
public holiday in UP, UP by-election: उत्तर-प्रदेश के सामान्य प्रशासन विशेष सचिव के द्वारा 5 दिसंबर को सरकारी अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश केवल उन्ही जिलो में लागू होगा जहां लोकसभा एवं विधानसभा के चुनाव के लिए 5 दिसंबर को मतदान हो रहा है, जबकि अन्य जिलों के सरकारी एवं निजी विभागों में कोई अवकाश नही रहेगा और यथावत कार्य निष्पादित किए जाएगें।
इन जिलों में अवकाश घोषित
public holiday, Khatauli by-election जानकारी के तहत उत्तर-प्रदेश के मैनपुरी, इटावा, मुजफ्फरनगर के जिलों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। आदेश के तहत उक्त जिलों में कोषालय एवं उप कोषालय भी बंद रहेगे।
मतदान दिवस के चलते अवकाश
Mainpuri by-election, Rampur by-election ज्ञात हो कि मतदान दिवस पर अवकाश निर्धारित किया गया है। जिससे लोग मतदान के कार्य में हिस्सा ले सकें और उन्हे मतदान करने में डूयुटी करने की बाधा न हो सकें। जिसके चलते मतदान दिवस पर यह अवकाश उक्त जिलों के सरकारी एवं निजी संस्थानों में काम करने वाले सभी लोगो को मिलेगा।