राष्ट्रीय

UGC NET Result 2023: यूजीसी नेट रिजल्ट जारी करने की तिथि घोषित, ऐसे चेक कर सकेंगे परिणाम

Sanjay Patel
23 July 2023 4:50 PM IST
UGC NET Result 2023: यूजीसी नेट रिजल्ट जारी करने की तिथि घोषित, ऐसे चेक कर सकेंगे परिणाम
x
UGC NET Result 2023: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) रिजल्ट 2023 जारी करने की तिथि घोषित कर दी गई है। जिसको परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी चेक कर सकेंगे।

UGC NET Result 2023: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) रिजल्ट 2023 जारी करने की तिथि घोषित कर दी गई है। जिसको परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी चेक कर सकेंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 26 अथवा 27 जुलाई तक रिजल्ट जारी कर सकता है। इस संबंध में यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने ट्वीट भी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि एनटीए का लक्ष्य है कि 26 या 27 जुलाई तक रिजल्ट रिलीज हो जाए। यदि इस तिथि में कोई बदलाव होगा तो अपडेट किया जाएगा। फिलहाल घोषित हुई तिथि तक परिणाम जारी किए जाने की संभावना है।

8 जुलाई तक आब्जेक्शन दर्ज कराने दिया था मौका

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी National Testing Agency द्वारा यूजीसी नेट आंसर की 6 जुलाई को जारी की गई थी। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को 8 जुलाई तक अपना ऑब्जेशन दर्ज करवाने का मौका प्रदान किया गया था। एनटीए द्वारा अब राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी किए जाने की तैयारी है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। जिसको अभ्यर्थी चेक कर सकेंगे।

यूजीसी नेट रिजल्ट ऐसे करें चेक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 26 अथवा 27 जुलाई तक राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा National Eligibility Test Result का रिजल्ट जारी कर सकता है। रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा। जहां होम पेज पर UGC NET June 2023 Result पर क्लिक करना होगा। यहां पर उम्मीदवारों के रोल नंबर के साथ पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी। जिसको अभ्यर्थी डाउनलोड कर अपना परिणाम जान सकेंगे। अभ्यर्थी चाहें तो इसका प्रिंट आउट भी निकालकर अपने पास रख सकते हैं।

Next Story