राष्ट्रीय

Danish Qureshi Controversial Post: ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग पर दानिश कुरैशी ने क्या पोस्ट किया कि उसे पुलिस उठा ले गई

Danish Qureshi Controversial Post: ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग पर दानिश कुरैशी ने क्या पोस्ट किया कि उसे पुलिस उठा ले गई
x
Danish Qureshi Post About Shivling: दानिश कुरैशी ने शिवलिंग पर आपत्तिजनक पोस्ट किया है, जिसके बाद अहमदाबाद पुलिस उस जाहिल मुस्लिम नेता को उठा ले गई है

दानिश कुरैशी का शिवलिंग पर विवादित पोस्ट: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) गुजरात के प्रवक्ता दानिश कुरैशी को अहमदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला ज्ञानवापी मस्जिद के कुएं में मिले शिवलिंग पर आपत्तिजनक टिप्पड़ीं करने से जुड़ा है. मुस्लिम नेता दानिश कुरैशी ने हिन्दू भावनाओं को चोट पहुंचाने के मकसद से जिहादी मानसिकता का इस्तेमाल करके के अपनी जाहिलियत का प्रदर्शन किया है.

दरअसल ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के बाद मुस्लिम नेता दानिश कुरैशी ने ट्विटर पर शिवलिंग को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद ने उस जाहिल नेता के बयान का कड़ा विरोध क्यकिया और उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी, बुधवार को अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच की ओर से शवलिंग पर गलत टिप्पड़ीं करने वाले गंवार मुसलमान नेता को गिरफ्तार कर लिया।

दानिश कुरैशी का असली पोस्ट

जाहिल मुस्लिम नेता ने ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के बाद हिन्दू भावनाओं का मजाक उड़ाते हुए कुछ ऐसा विवादित पोस्ट किया था. यह पोस्ट अभी भी ट्विटर में मौजूद है. लेकिन हो सकता है कि इसे बाद में हटा दिया जाए, लोगों को यह पता चलना चाहिए कि कैसे जिहादी और गंवार टाइप के लोगों को जनता नेता का दर्जा दे देती है. वैसे दानिश कुरैशी कोई बहुत बड़ा नेता नहीं है सिर्फ एक प्रवक्ता है जिसे 100-200 लोग ट्विटर में फॉलो करते हैं. कहीं ये पोस्ट हटा न दी जाए इस लिए हम नीचे इसकी फोटो में अटैच कर रहे हैं.

दानिश कुरैशी का विवादित पोस्ट देखें


अब क्या होगा

अब जो करना है पुलिस करेगी, अहमदाबाद पुलिस ने इस नेता को गिरफ्तार कर लिया और इसे कोर्ट में पेश किया जाएगा, इस आदमी पर ईश निंदा के तहत कार्रवाई हो सकती है. और कुछ दिन के लिए अपने भाई-लोगों के साथ रहने के लिए जेल में भेजा जा सकता है.

ज्ञानवापी मस्जिद का असली इतिहास और अपने बाबा का 350 साल से इंतज़ार करने वाले नंदी महाराज की कहानी जानने के लिए यहां क्लिक करें

ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के बाद भी हिन्दू पक्ष ऊपरी अदालत में केस हार जाएगा, ऐसा क्यों होगा जानने के लिए यहां क्लिक करें


Next Story