DA Salary Hike 2023: होली से पहले कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, ₹90000 बढ़ जाएगी सैलरी
DA Salary Hike 2023
Dearness Allowance Hike For Central Government employees 2023: केंद्रीय कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर (fitment factor of central employees 2023) बढ़ने की उम्मीद इन दिनों की रही है. बताते चले की बजट पेश होने में 15 दिन से भी कम का समय रह गया है. इस बीच कर्मचारियों के काम की खबर सामने आ रही है. अभी इस पर स्थिति पूरी तरह साफ हो या नहीं लेकिन केंद्रीय कर्मचारियों के डीए हाइक पर मार्च में ऐलान होना तय है. यह घोषणा होली से पहले भी की जा सकती है.
Dearness Allowance का ऐलान 1 जनवरी को कर दिया गया था. केंद्रीय कर्मचारियों को अभी तक 38% महंगाई भत्ता मिल रहा है. यह आंकड़ा आने वाले समय में बढ़कर 41% होने की उम्मीद है.
DA Salary Hike Central Government employees 2023 जानकारी के मुताबिक कर्मचारियों के सैलरी में 3% का इजाफा हो सकता है. ऐसे में यदि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 25000 रुपये है तो 3 प्रतिशत के हिसाब से उसकी सैलरी में 750 रुपये महीने का इजाफा हो जाएगा.
DA Salary Hike 2023 वही इसी आधार में सालाना उसकी ग्रॉस सैलरी 9000 रुपये बढ़ जाएगी. कैबिनेट सेक्रेटरी स्तर के अधिकारियों की सैलरी में 7500 रुपये महीना यानी 90,000 रुपये सालाना का इजाफा होने की उम्मीद है.