DA Hike News 2023: Government Employees को साल का सबसे बड़ा तोहफा! 18,000 बेसिक सैलरी वालों को 90720 महंगाई भत्ता
DA Hike News 2023
DA Hike News 2023: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी (Central government employee salary) में बहुत जल्दी बड़ा इजाफा होने वाला है। कर्मचारियों की सैलरी में डीए बढ़ाया जाना तय माना जा रहा है। महंगाई को देखते हुए जनवरी 2023 में महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ सकता है। वर्तमान समय में कर्मचारियों को 38 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है। एआईसीपीआई द्वारा एकत्र किए गए दिसंबर 2022 तक के आंकड़े पर गौर करें तो महंगाई भत्ता लगभग 4 प्रतिशत तक बढ़ सकता है।
42% होगा महंगाई भत्ता central government employees mehngai bhatta hike
जानकारी के अनुसार जनवरी 2023 में महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत तक बढ़ सकता है। वर्तमान समय में कर्मचारियों को 38 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है। इसमें 4 प्रतिशत का इजाफा होने पर महंगाई भत्ता 42 प्रतिशत हो जाएगा। ऐसे में कर्मचारियों की सैलरी में एक बड़ा इजाफा देखने को मिलेगा। माना जा रहा है कि 1 मार्च को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी मिल सकती है।
क्या है महंगाई भत्ते का गुणा गणित central government employees mehngai bhatta hike
अगर कर्मचारियों की बेसिक सैलेरी 18 हजार रुपए है। तो इस हिसाब से अगर नया महंगाई भत्ता 42 प्रतिशत लागू होने पर कर्मचारियों को हर माह 7560 रुपए महीना प्राप्त होगा। इस तरह उसमें 90720 रुपए सालाना प्राप्त होंगे।
वही बताया गया है कि अगर कर्मचारियों की बेसिक सैलेरी 56900 रुपए है। तो इस हिसाब से अगर नया महंगाई भत्ता 42 प्रतिशत लागू होने पर कर्मचारियों को हर माह 23898 रुपए महीना प्राप्त होगा। इस तरह उसमें 286776 रुपए सालाना प्राप्त होंगे।