Cyclone yaas: ममता बनर्जी ने आधा घंटे प्रधानमत्री मोदी को इंतज़ार कराया, फिर नुकसान की फाइल थमा किया ये...
Cyclone yaas: देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच अब चक्रवाती तूफान यास (Cyclone yaas) ने भी केंद्र सरकार को चिंता में दाल दिया है. बता दे की बंगाल चुनाव के बाद पहला ऐसा मौका है जब खुद प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी चक्रवाती तूफान यास के नुकसान का आंकलन करने खुद पहुंचे थे. बता दे की नरेंद्र मोदी फ़िलहाल ओडिशा और पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं।
दौरे पर पहुंचने के बाद अभी हाल ही में बनी पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बंगाल को हुए चक्रवाती तूफान यास से नुकसान को लेकर अपनी रिपोर्ट सौपी. सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार बैठक में नरेंद्र मोदी पहले ही पहुंच चुके थे और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी 30 मिनट लेट पहुंची. बात यही नहीं रुकी ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी को फाइल थमाते हुए कहा की उन्हें और भी मीटिंग में हिस्सा लेना है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव के बाद ये पहला मौका है जब पीएम मोदी और ममता बनर्जी का आमना-सामना हुआ। हालांकि क्रवाती तूफान यास (Cyclone yaas) से हुए नुकसान की कीमत ममता बनर्जी ने 15 हजार करोड़ बताई है.
पैकेज का ऐलान
राज्य सरकार ने चक्रवाती तूफान यास (Cyclone yaas) से पीड़ित और नुकसान झेल रहे परिवार को 1,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है. साथ ही सब के द्वार जाकर उनकी समस्या का निदान भी करेंगी।