चक्रवाती तूफान 'मोचा' के बाद लोचा करने आया Cyclone Biparjoy, IMD ने जारी किया ALERT!
Cyclone Biparjoy Hindi News, Cyclone Biparjoy Live Location: देश के नागरिको के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। देश के दक्षिणी भारत में फिर एक तूफ़ान का खतरा मंडरा रहा है। इसका नाम Cyclone Biparjoy रखा गया है। मौसम विभाग के अनुसार Cyclone Biparjoy दक्षिण-पूर्व अरब सागर में छह घंटे में दो किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर की तरफ बढ़ा और एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है।
मौसम विभाग के द्वारा Cyclone Biparjoy के मद्देनजर मछुआरों के लिए अलर्ट जारी की गई है। बता दें की मछुआरों से गहरे समुद्र में मछली पकड़ने नहीं जाने की अपील की गई है। IMD ने मंगलवार को कहा था कि चक्रवात से मानसून की प्रगति प्रभावित होने की संभावना है। Weather Forecast Agency Skymet Weather के द्वारा साझा जानकारी केरल में मानसून आठ या नौ जून को दस्तक दे सकता है। बताया जा रहा है की इस दौरान, हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
The fears of a pre-monsoon #Cyclone over Arabian Sea have come alive!#CycloneBiparjoy, now a Severe Cyclonic Storm, lies about 1000 km off #Mumbai & #Porbandar coasts.
— The Weather Channel India (@weatherindia) June 7, 2023
It may further strengthen into a Very Severe Cyclonic Storm by evening.
Read: https://t.co/Ka2qX0KNe5
🧵👇 pic.twitter.com/rfenua44mu
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अरब सागर में इस साल उठने वाला पहला Cyclone Biparjoy तेजी से गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है। बता दें की IMD की ओर से बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे दी गई जानकारी के अनुसार 'पूर्व-मध्य और उससे सटे दक्षिण-पूर्व अरब सागर में चक्रवाती तूफान ‘बिपोरजॉय’ पिछले छह घंटे में दो किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर की तरफ बढ़ा और एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया.'
biporjoy cyclone live location map: जानकारी के अनुसार सिस्टम के अगले 24 घंटों के दौरान लगभग उत्तर की ओर बढ़ने और उसके बाद के तीन दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम की ओर ट्रैक करने की उम्मीद है। IMD की Forecast से संकेत मिलता है Biparjoy अगले सोमवार, 12 जून तक बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान की तीव्रता बनी रहेगी।
The Weather Channel के अनुसार अपने पीक पर, शुक्रवार और शनिवार की शाम के बीच, हवा की गति 145-155 किमी प्रति घंटे से लेकर 170 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक हो सकती है। इस बात की भी संभावना है कि यदि सिस्टम और अधिक ताकत जुटाता है तो सिस्टम अत्यधिक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। जानकारी के अनुसार वर्तमान में, Cyclone Biparjoy का सीधा असर अरब सागर मेंसमुद्र की स्थिति और भारत के पश्चिमी तट पर तेज़ हवाओं तक सीमित है।