राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकिओ की कायराना हरकत, दो की मौत, एक घायल

Plot like Pulwama attack in country on Republic Day alert as soon as input is received
x
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुलगाम में आतंकियों ने दो मजदूरों की मौत हो गई।

आतंकियो ने देश के जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) कुलगांव (Kulgaon) में एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम दिया है। उन्होंने अंधाधुंध गोली चलाकर गैर कश्मीरी दो मजदूरों को मौत के घाट उतार दिया है। आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है।

बिहार के रहने वाले है मृतक

आंतकियों की गोली का निशाना बने लोगो की पहचान बिहार (Bihar) निवासी राजा ऋषिदेव और जोगिंदर ऋषिदेव के तौर पर की गई है। वहीं चुनचुन ऋषि देव नामक मजदूर घायल है।

लगातार हो रहे हमले

जानकारी के तहत जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में 24 घंटे के अंदर यह तीसरा ऐसा आतंकी हमला है जिसमें गैर कश्मीरियों को निशाना बनाया गया है। दरअसल आतंकी सेना की कार्रवाई से इतने बौखला गए हैं कि आम नागरिकों को और कश्मीरियों को और खास तौर पर हिंदुओं को अपना निशाना बना रहे हैं। बीते दिनों ईदगाह के पास गोलगप्पे वाले अरविंद की हत्या कर दी गई. उसके सिर पर गोली मारकर आतंकी फरार हो गए, वहीं पुलवामा में आतंकियों ने एक कारपेंटर को गोली मारी। अब एक बार फिर आतंकियों ने घर में घुसकर गैर कश्मीरी मजदूरों पर फायरिंग कर दी. साल 2021 में आतंकी 30 नागरिकों की हत्या कर चुके हैं।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story