राष्ट्रीय
COVID : कोरोना का नया स्ट्रेन फेफड़ो को कर रहा चट, तीन दिन में 70 प्रतिशत पहुचा रहा नुकसान
Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत
12 April 2021 6:03 PM IST
x
COVID NEWS : कोरोना सक्रमण की दूसरी लहर भयावह होती जा रही है। विशेषज्ञों की माने तो कोरोना का नया स्ट्रेन इतना तेज हैं कि 2-3 दिन में ही फेफड़ों को 50-70 प्रतिशत संक्रमित कर देता है।
COVID NEWS : कोरोना सक्रमण की दूसरी लहर भयावह होती जा रही है। विशेषज्ञों की माने तो कोरोना का नया स्ट्रेन इतना तेज हैं कि 2-3 दिन में ही फेफड़ों को 50-70 प्रतिशत संक्रमित कर देता है।
मौत का यू बढ़ रहा आंकड़ा
ज्ञात हो कि कोरोना की पहली लहर में फेफड़ो को नुकसान पहुचाने में कोरोना स्ट्रेन करीब 7 दिन का वक्त लेता था। लेकिन इस बार पाया जा रहा है कि दो से तीन दिन में ही वायरस फेफड़ों तक पहुंचकर क्षतिग्रस्त कर रहा है। यही वजह है कि मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।
जानकारी लगने तक हो जाता है नुकसान
सामान्यतः मरीज को कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने में दो से तीन दिन लग जाते हैं। एंटीजन टेस्ट या सीटी स्कैन की रिपोर्ट आने में 24 से 36 घंटे लग जाते हैं। तब तक तो संक्रमण फेफड़ों को नुकसान पहुंचा देता है और 50-70 प्रतिशत तक सक्रमण पहुंच जाता है। जिससे चलते मरीजो का अक्सीजन लेवल घटने से मौत हो रही है।
TagsCOVID NEWS ?????? ?? ??? ??????? Corona's new strain ????? ?? 70 ??????? ?????? 70 percent damage to lungs ?????? ?????? Corona activation
Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत
Next Story