राष्ट्रीय
भारत में फटा कोरोना बम, पांच दिन से लगातार हो रही इतनी मृत्यु की चौका देगा, पढ़िए
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:53 AM IST
x
भारत में फटा कोरोना बम, पांच दिन से लगातार हो रही इतनी मृत्यु की चौका देगा, पढ़िए देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic)
भारत में फटा कोरोना बम, पांच दिन से लगातार हो रही इतनी मृत्यु की चौका देगा, पढ़िए
देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) जिस तेजी से बढ़ रही है, वह चिंता में डालने वाली है। बात चाहे रोज आने वाले रेकॉर्ड संख्या में नए मामलों की हो या फिर मौतों की, तस्वीर डरावनी है। अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि शुरुआती ढाई महीनों में देश में जितने कुल केस थे, उतना अब एक ही दिन में आना सामान्य बात हो चली है।तेजी से बढ़ रहा इन राज्यों में मानसून, अगले कुछ दिन में भारी बारिश के साथ..
सिर्फ 5 दिन में 50 हजार से ज्यादा नए केस
शुरुआती ढाई महीने जितने तो अब एक दिन में केस!
लगातार पांचवें दिन 250 से ज्यादा मौतें
क्रेडिट कार्ड की खरीददारी में हो गया बड़ा बदलाव, पढ़ लीजिए नहीं तो..
चीन से आगे निकला महाराष्ट्र, 85 हजार केस
4 राज्यों में किसी एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा उछाल
मुंबई के बाद अब अहमदाबाद में 1000+ मौतें
गुजरात के अहमदाबाद में रविवार को कोरोना से 21 मौतें हुईं और इसके साथ ही शहर में कुल मौतों का आंकड़ा 1,000 को पार कर गया। शहर में अब तक 1,015 लोग कोरोना की वजह से जान गवां चुके हैं। मुंबई के बाद अहमदाबाद देश का दूसरा ऐसा शहर बन गया है जहां कोरोना से एक हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं। मुंबई में कोरोना से मौत का आंकड़ा 1,638 पहुंच चुका है। [signoff]Aaryan Dwivedi
Next Story