किसे मिलेगी कांग्रेस की कमान: गांधी परिवार के लिए आपस में लड़ रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता
Congress Presidential Controversy: जब से कांग्रेस पार्टी देश के पांचों विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हारी है तबसे राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में सवाल खड़े हो रहे हैं. जबसे बीजेपी सत्ता में आई है हर राज्य से कांग्रेस का पत्ता साफ़ हो रहा है। ऐसे में कांग्रेस के अध्यक्ष सहित अन्य बड़े पदों से गांधी परिवार इस्तीफा देने की बात कर रहा है लेकिन गांधी परिवार का कहना है कि कांग्रेस के बहुतायत नेता उन्हें ऐसा नहीं करने देना चाहते।
गांधी फेमिली के लिए कांग्रेस के बड़े नेता अब आपस में लड़े=भिड़े जा रहे हैं. एक दूसरे के राजनैतिक कद को लेकर मजाक बना रहे हैं, कोई कहता है कांग्रेस सही हाथों में है तो कोई कहता है अब गांधी परिवार को कांग्रेस की कमान किसी काबिल नेता के हाथों सौंप देनी चाहिए।
कपिल सिब्बल ने क्या कहा
कोंग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कांग्रेस की लीडरशिप और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की कमान अब गांधी परिवार को छोड़ देनी चाहिए, ताकि अब दूसरों को भी लीडरशिप करने का मौका मिल सके, सिब्बल ने चुनाव में राहुल की दखलंदाजी पर भी सवाल किए, इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में सिब्बल ने कहा- राहुल गांधी डिफेक्टो प्रेसिडेंट रहे हैं, पंजाब में जब कांग्रेस चुनाव जीती थी तब मुख्य मंत्री किसे बनाना है यह फैसला राहुल ने लिया था,आप बताइये किस हैसियत से उन्होंने यह निर्णय लिया? सिब्बल ने कहा हमारी मांग है कि कांग्रेस घर के बजाय सबके हाथ में हो, मैं इसके लिए आखिरी सांस तक लडूंगा।
अब सिब्बल के ऊपर टैगोर और गहलोत टूट पड़े
गांधी परिवार के खिलाफ कपिल सिब्बल ने आवाज उठाई जो गांधी परिवार की पैरवी करने के लिए माणिक्कम टैगोर और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत सिब्बल पर बरस पड़े.
टैगोर ने कहा सिब्बल अब संघ की भाषा बोल रहे हैं, जो सिब्बल कह रहे हैं वह RSS और BJP भी चाहती है. कांग्रेस ऐसे में जनता पार्टी बन जाएगी, सिब्बल RSS की भाषा क्यों बोल रहे हैं?
वहीं अशोक गहलोत ने सिब्बल पर हमला करते हुए कहा कि सिब्बल को कोंग्रेस के कल्चर के बारे में कुछ पता नहीं है, उन्हें राजनीति की ABCD नहीं समझ में आती है, सिब्बल अच्छे वकील हैं सोनिया गांधी ने उनकी बहुत मदद की है।
सोनिया गांधी ने सोनिया गांधी को दिया था इस्तीफा
कुछ दिन पहले कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस्तीफे की पेशकश करते हुए कहा था हम अगर आप सबको लगता है कि कांग्रेस गांधी परिवार के कारण कंमजोर हो रही है तो हम अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं लेकिन कांग्रेस के नेता ऐसा नहीं होने देना चाहते,
वहीं कुछ लोगों ने ये भी कहा कि सोनिया गांधी ने सोनिया गांधी का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया और सोनिया गांधी को सोनिया गांधी ने ही पद में बने रहने के लिए कहा