Congress Presidential Candidate List: कांग्रेस अध्यक्ष पद के दावेदारों की लिस्ट देख लीजिये
कांग्रेस अध्यक्ष पद के दावेदार: दशकों बाद कोई गैर-गांधी परिवार का मेंबर कांग्रेस पार्टी की कमान संभालेगा, डर इसी बात का है कि नए कांग्रेस अध्यक्ष का भी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह जैसे कोई रिमोट कंट्रोल ना हो. खैर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए जिन नेताओं ने दावेदारी ठोंकी हैं उनकी लिस्ट सामने आ गई है. कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge) और शशि थरूर (Shashi Tharoor) का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है.
पार्टी के वरिष्ठ नेता और पार्टी अध्यक्ष चुनाव के निर्वाचन अधिकारी मधुसुधन मिस्त्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पद के कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की है. उन्होंने बताया कि अध्यक्ष बनने के लिए 20 नेताओं ने नामांकन फॉर्म भरे जिनमे से 4 ऐसे हैं जिन्होंने अपने हस्ताक्षर भी ठीक से नहीं किए. इसी लिए उन चार लोगों का नामांकन कैंसिल कर दिया गया. अब सिर्फ 16 लोग ऐसे हैं जो चुनाव शॉर्टलिस्ट हुए. लेकिन फाइनलिस्ट सिर्फ दो ही बने
Delhi | Total of 20 forms were y'day submitted. Of those, scrutiny committee rejected 4 forms due to signature issues. There is time till Oct 8 for withdrawal, picture would be clearer after that. If no one withdraws, voting process will begin: Congress leader Madhusudan Mistry pic.twitter.com/r5RrU5vQhL
— ANI (@ANI) October 1, 2022
उन्होंने बताया कि अगर 8 अक्टूबर तक मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge) और शशि थरूर (Shashi Tharoor) में से कोई अपना नामांकन फॉर्म वापस नहीं लेता है तो इन्ही दोनों के बीच अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा। 20 लोगों के नामांकन फॉर्म की छटनी होते होते सिर्फ दो ही फाइनलिस्ट सामने आए.
शशि थरूर क्या बोले
अपना नाम फाइनलिस्ट में आने के बाद शशि थरूर ने अंग्रेजी में ट्वीट करते हुए कहा- यह जानकर ख़ुशी हुई कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मैं मल्लिकार्जुन खड़गे जी के सामने होऊंगा। उम्मीद है कि पार्टी और हमारे सभी सहयोगियों को इस लोकतांत्रित प्रक्रिया से फायदा होगा
Delighted to learn that, following scrutiny, Shri @kharge and I will be squaring off in the friendly contest for President of @incIndia. May the Party and all our colleagues benefit from this democratic process! pic.twitter.com/X9XAyy8JCB
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) October 1, 2022
कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव डेट
कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव 17 अक्टूबर के दिन होगा और २२ अक्टूबर के दिन कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल जाएगा। अध्यक्ष के लिए नामांकन फॉर्म भरने से पहले मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने राजयसभा के नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा भी दे दिया था.