शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर कलेक्टर ने जारी किया आदेश, फटाफट से चेक करें लिस्ट
Korba Collector Teacher Transfer List: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में ट्रांसफर का इंतजार कर रहे हैं 118 शिक्षकों का इंतजार समाप्त हो रहा है। कोरबा कलेक्टर (Corba Collector) ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं। अब 118 शिक्षकों को 15 दिवस के अंदर ट्रांसफर कर भेजे गए स्थान पर ज्वाइन करना होगा। के आदेश में कोरबा कलेक्टर द्वारा स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि अगर समय सीमा में शिक्षक ज्वाइन नहीं करते तो उन पर प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी।
टी से टी संवर्ग में हुआ स्थानांतरण
जारी किए गए आदेश में स्पष्ट तौर पर बताया गया है कि स्वयं के खर्च पर तबादला चाहने वाले काहे ट्रांसफर किया गया है। प्रशासनिक स्तर पर तबादले कम ही हुए हैं। आदेश में बताया गया है कि किया गया स्थानांतरण टी से टी संवर्ग में किया गया है।
कहा गया है कि अगर किसी का टी से ई या फिर ई से टी संवर्ग में आदेश जारी हो गया है तो उसे सून्य माना जाए। आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि अगर किसी परिवीक्षाधीन शिक्षक का तबादला आदेश जारी हो गया है उसे भी शून्य माना जाए।