राष्ट्रीय

Cloudburst: बादल फटना क्या है? बादल कैसे फटते हैं? बेहद ही आसान तरीके से समझें

cloud burst image
x
Flash Flood: पर्वतीय क्षेत्रों में बादल के फटने से त्राहि मच जाती है, पहाड़ों में इस प्राकृतिक आपदा से बचने के उपाय लगभग न के बराबर हैं केवल सुनियोजित तरीके से पूर्वानुमान करके ही बचाव किया जा सकता है।

What is cloud burst and why it happens: बारिश के दिनों में बादल का फटना (Cloud Burst) आम हो जाता है खासकर की पर्वतीय क्षेत्रों में इसके फटने से तबाही मच जाती है हाल ही में अमरनाथ गुफा के दो किलोमीटर दूर बादल फटा है (Cloud Burst at Amarnath) जिसके कारण 13 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गयी व 40 की संख्या में लापता हैं। इसके पहले हिमाचल के कुल्लू में भी बादल फटने (Kullu Flash Flood) से मची त्रासदी भयावह दृश्य प्रमुख उदहारण हैं। इस पर सवाल उठता है कि ये बादल फटते कैसे हैं आइये इस बात का बेहद ही आसान शब्दों में जवाब देने का प्रयास करेंगे?

बादल फटना क्या है?

What is Cloud Burst: सबसे पहल कई बार तो हमारे मन में यह भी आता है की बादलों में गुब्बारे की तरह लाखों लीटर पानी भरा होता है और वह अचानक से फट जाता है लेकिन ये है आम जिंदगी और अब हम आपको मेन्टोस जिंदगी से रूबरू कराते हैं जब किसी निश्चित स्थान में मूसलाधार बारिश होती है और यह बारिश 1 घंटे में 10 सेंटीमीटर से अधिक होती है तो वह क्षेत्र बाढ़ग्रस्त हो सकता है और इसी को बादल का फटना (Flash Flood) कहते हैं। और अगर ये घटना पर्वतीय इलाकों में होती हैं तो यह काफी ज्यादा तबाही मचाती हैं तथा वहां के जनजीवन में त्राहि मच जाती है। हालाँकि समतल इलाकों में ऐसा होने पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ता है लेकिन पहाड़ो की दुर्गम्य सरंचना व मृदा के खिसकने से काफी तबाही मचती है।

बादल कैसे फटता है?

How does a cloud burst? बादल (Cloud) भाप से बने होते हैं लेकिन और इन्ही जलवाष्प के संघनन के पश्चात ही ये बूंदे बन जाती हैं जिससे इनका भार बढ़ जाता है और ये पृथ्वी के आकर्षण बल के कारण ये धरती पर आकर गिरती हैं जिसे वर्षा कहते हैं। लेकिन अचानक फटने वाले बादलों को आप प्रेग्नेंट बादल समझ सकते हैं जो की लाखों लीटर पानी समाये होते हैं और इनका घनत्व और भार लगातार बढ़ता जाता है क्यूंकि वायुमण्डल में उपस्थित जलवाष्प से लगाकर बूंदे बनती जाती हैं, फलस्वरूप ये लाखों लीटर पानी एक साथ धरती पर गिरता है, जिसे Flash Flood या Cloud Bursting कहते हैं। ये वर्षा का चरम रूप होता है.

बादल फटने से बचने के उपाय

How can we prevent cloudburst? बादल फटने के दौरान जान-माल का भारी नुकसान देखने को मिलता है. वैसे बादल फटने से बचने के लिए अन्य उपाय काफी खर्चीले हैं ये व्यवस्थाएं शासन के द्वारा ही की जा सकती हैं। इस जान-माल के नुकसान को कम करने के लिए कई तरह के सुझाव दिए जाते हैं. बारिश के मौसम में ढलानों पर नहीं रहना चाहिए. ऐसे मौसम में समतल जमीन वाले क्षेत्रों में रहना चाहिए. जिन पहाड़ी क्षेत्रों में जमीन दरक गई हो, वहां वर्षा जल को घुसने से रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिए.

बादल फटने का वीडियो

Cloud burst video



Ankit Pandey | रीवा रियासत

Ankit Pandey | रीवा रियासत

Web Stories, Content Creator, Publisher

    Next Story