राष्ट्रीय

Cloud Burst In Manali: मनाली में बादल फटा, एक घर समेत पावर प्रोजेक्ट क्षतिग्रस्त, धुंधी से लेकर पलचान तक तबाही, 2 घर बहे

Cloud Burst In Manali: मनाली में बादल फटा, एक घर समेत पावर प्रोजेक्ट क्षतिग्रस्त, धुंधी से लेकर पलचान तक तबाही, 2 घर बहे
x
Cloud Burst In Manali: हिमाचल प्रदेश के मनाली (Cloud Burst in Manali) में बादल फटने से बाढ़ आ गई है।

anjani mahadev, cloudburst, manali cloud burst, manali flood today, cloudburst in manali, cloud burst in manali, manali cloudburst, himachal floods: हिमाचल प्रदेश के मनाली (Cloud Burst in Manali) में बादल फटने से बाढ़ आ गई है। मनाली के सोलंगनाला में अंजनी महादेव नाले के पास बादल फटा. जिससे मनाली लेह मार्ग बंद हो गया है और पलचान पुल पर भी भारी मात्रा में मलबा और चट्टानें आ गई हैं.

हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में एक सप्ताह तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। वहीं मनाली में बादल फटा है। जिससे भारी नुकसान हुआ है। नदी में बने एक बिजली प्रोजेक्ट को भी नुकसान हुआ है। बाढ़ से पलचान में एक मकान भी ढह गया है।

chaos in Palchan, weather updates, himachal weather news, weather today, himachal weather today,Himachal Pradesh news

शिमला-चक्कर-मनाली सड़क पर प्रिंटिंग प्रेस के पास भूस्खलन से गुरुवार सुबह यातायात ठप रहा। इसके चलते हाईवे बहाल नहीं होने तक वाहनों को तवी मोड़ से बालूंगज होकर भेजा गया। इसके बाद लोक निर्माण विभाग ने करीब 9:30 बजे हाईवे को बहाल किया।

जानकारी के अनुसार बीती रात को मनाली में भारी बारिश हुई और फिर ब्यास नदी में मिलने वाले अंजनी महादेव नाले ने रौद्र रूप धार कर लिया. इसी तरह अटल टनल से चार किमी पहले धुंधी में भी लैंडस्लाइड के चलते स्नो गैलरी में मलबा घुस गया. इसके अलावा, यहां पर मनाली लेह हाईवे का एक हिस्सा भी ब्यास नदी में बह गया है.

Next Story