राष्ट्रीय

अरुणाचल में भारत-चीन सेना के बीच झड़प! कई जवान घायल हुए

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
12 Dec 2022 8:30 PM IST
Updated: 2022-12-12 14:50:50
अरुणाचल में भारत-चीन सेना के बीच झड़प! कई जवान घायल हुए
x
India-China army Clash in Arunachal: भारत और चीन की सेना के बीच अरुणाचल प्रदेश में झड़प होने की खबर आई है

भारत चीन सेना के बीच झड़प: अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीन सेना के बीच झड़प होने की जानकारी सामने आई है. कहा गया है कि इस झड़प में भारतीय सेना के कई जवान घायल हुए हैं. वहीं चीनी सैनिकों की भी खूब धुनाई भारतीय सैनिकों ने की है.

मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह झड़प 17 हज़ार फ़ीट की ऊंचाई पर हुई. चीन के 300 सैनिक ने अचानक से आकर हमला कर दिया। हालांकि भारतीय सेना को इस बात का पहले से अंदाजा था और वह तैयार बैठे थे.

घटना 9 दिसंबर की है मगर इसकी जानकारी 12 दिसंबर की शाम को मालूम हुई है. कहा गया है कि अरुणाचल प्रदेश के लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) में भारत और चीन सेना के बीच झड़प हुई है. हालांकि इस दौरान गोली-बारी नहीं हुई है. दोनों सैनिकों के बीच हाथापाई हुई है. भारतीय सेना ने चीनी सैनिकों को पटक-पटक के कुंटा है. इस हमले में 6 जवान मामूली रूप से घायल हुए हैं जिनका इलाज गुवाहाटी हॉस्पिटल में चल रहा है

अरुणाचल में भारत चीन सेना के बीच झड़प

India China army clash in Arunachal: मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरुणाचल के LAC में दोनों देशो के सेना के बीच झड़प हुई है. इस दौरान दोनों तरफ के सैनिक घायल हुए हैं. कहा जा रहा है कि इस झड़प के बाद दोनों सेना वहां से हट गए मगर बॉर्डर में तनाव की स्थिति बनी हुई है. कहा जा रहा है कि हमला पहले चीनी सैनिकों ने शुरू था.

पता चला है कि दोनों सेनाओं के कमांडर्स की मीटिंग के बाद विवाद सुलझ गया है. फिर भी भारतीय सेना किसी भी प्रकार के हमले के लिए तैयार बैठी है. चीन का इस मामले में भरोसा नहीं किया जा सकता।

भारत चीन सेना के बीच झड़प का कारण

दरअसल दोनों देशों के बीच सीमाओं को लेकर 2006 से विवाद चल रहा है. केंद्र सरकार ने चीन के मंसूबों में पानी फेरने के लिए पूर्वोत्तर में 40 हज़ार करोड़ की लागत से फ्रंट टियर हाइवे निर्माण करा रही है. जो करीब 2 हज़ार किलोमीटर लंबा हाईवे होगा. यह सड़क भारत तिब्बत के बीच की सीमा रेखा मैकमोहन लाइन से होते हुए गुजरेगी। इसी बात को लेकर चीन खिसिया गया है और कार्य में बाधा बन रहा है.

15 जून 2020 में गलवान में किया था हमला

इससे पहले भारत चीन सैनिकों के बीच गलवान में झड़प हुई थी. जिसमे भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. जबकि चीनी सेना के 38 सैनिकों को मार गिराया था.

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story