राष्ट्रीय

नागरिकों को मिलेगी सुविधा, अंतरराष्ट्रीय उड़ाने होगी बहाल, 2 वर्ष बाद चालू होगी फ्लाइट्स

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत
8 March 2022 8:30 PM
Updated: 8 March 2022 8:30 PM
नागरिकों को मिलेगी सुविधा, अंतरराष्ट्रीय उड़ाने होगी बहाल, 2 वर्ष बाद चालू होगी फ्लाइट्स
x

फाइल फोटो

केन्द्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को चालू करने हरी झंडी दे दी है.

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को चालू करने की हरी झंडी दे दी है। खबरों के तहत आगामी 27 मार्च से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन शुरू हो जाएगा। जिससे देश विदेश की यात्रा सुगम हो जाएगी।

करना होगा इन नियमों का पालन

इस संबंध में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। दरअसल यह निणर्य देश में कोरोना केस में गिरावट को देखते हुए लिया जा रहा है।

दो वर्ष से बंद थी उड़ाने

कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद सरकार ने दो वर्ष पूर्व यानि की मार्च 2020 में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी थी। जुलाई 2020 से एयर बबल व्यवस्था के तहत भारत और 37 देशों के बीच स्पेशल इंटरनेशनल फ्लाइट्स का संचालन हो रहा है।

हवाई सेवाओं को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहना है कि नए आदेश के तहत एयर बबल व्यवस्था भी खत्म हो जाएगी।

Next Story