Oommen Chandy Death: केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी का 79 वर्ष की उम्र में निधन
Kerala Former Chief Minister Oommen Chandy Death News: केरल से बड़ी खबर सामने आ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी का 18 जुलाई को सवेरे बैंगलुरू के एक प्राइवेट अस्पताल में लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे 79 वर्ष के थे।
Kerala School College Holiday News Today 18 July
बता दें की केरल गवर्नमेंट ने राज्य में दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। सरकार ने दिवंगत नेता के सम्मान में आज राज्य में कार्यालय, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।
जानकारी के अनुसार ओमन चांडी ने 2004 से 2006 और 2011 से 2016 तक दो बार केरल के मुख्यमंत्री के रूप में काम किया। वरिष्ठ राजनीतिज्ञ ने 1970 में 27 वर्ष की उम्र में विधानसभा चुनाव जीता। बाद में उन्होंने लगातार 11 बार चुनाव जीता। ओमन चांडी ने विधानसभा में पुतुपल्ली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। जानकारी के अनुसार ओमन चांडी को राज्य विधानसभा में सबसे लम्बी अवधि तक सदस्य रहने का गौरव प्राप्त है।