राष्ट्रीय

Cheapest Bottle Of Wine In India | चाय से सस्ती मिलती है शराब की बोतल

Cheapest Alcohol In India
x

Cheapest Alcohol In India

Cheapest Alcohol In India: शराब प्रेमी भारत ही नहीं विश्व भर में मिलते हैं। शराब प्रेमियों को अगर शराब की बोतल सस्ते दाम पर मिले तो फिर कहना ही क्या है।

A bottle of wine is cheaper than tea: शराब प्रेमी भारत ही नहीं विश्व भर में मिलते हैं। शराब प्रेमियों को अगर शराब की बोतल सस्ते दाम पर मिले तो फिर कहना ही क्या है। लेकिन शराब प्रेमियों की यह कल्पना हकीकत सिद्ध हो सकती है। क्योंकि देश के एक ऐसे स्थान में शराब की बोतल फ्री के भाव पर मिल नहीं। शायद इस बात पर सहसा विश्वास न हो लेकिन बात सही है। देश में शराब की कीमत अलग-अलग है राज्यवार शराब का रेट भी अलग-अलग हो जाता है।

कहां मिलती है सस्ती शराब Cheapest Alcohol In India

वैसे तो देश के प्रदेशों में शराब की कीमत अलग-अलग होती है। इसका कारण शराब में लगने वाला टैक्स है। राज्यों में अलग-अलग टैक्स लिया जाता है ऐसे में शराब के रेट भी अलग-अलग होते हैं। देश का गोवा एक ऐसा राज्य है जहां षराब काफी सस्ती मिल रही है। सुनने में जरा अजीब लगता है लेकिन यह बात सही है।

क्या है कारण A bottle of liquor is cheaper than tea in Goa | where People Can Buy Cheapest Alcohol

गोवा में सस्ती शराब मिलने का क्या कारण है। इस बात को जानने के लिए आवश्यक है कि षराब में अल्कोहल की मात्रा कितनी है और राज्य सरकार अल्कोहल पर कितना टैक्स ले रही है। अगर टैक्स ज्यादा होगा और अल्कोहल भी ज्यादा मिलाया जा रहा है तो निश्चित तौर पर शराब महंगी मिलेगी। वही अगर किसी शराब में अल्कोहल की मात्रा कम है और सरकार टैक्स भी कम ले रही है तो ऐसी स्थिति में शराब सस्ती मिलेगी।

उदाहरण के तौर पर बताया गया है कि अगर दिल्ली में कुछ ब्रांड की शराब 130 रूपये में मिल रही है तो वही शराब गोवा में 90 से 100 रूपये में मिल जाएगी। इसका कारण यह है कि गोवा में एल्कोहल पर टैक्स काफी कम है।

गोवा में शराब की कीमत कम होने का एक कारण यह भी है कि यहां काफी संख्या में पर्यटक आते हैं। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए शराब उपलब्ध कराई जाती है।

वही बताया गया है कि गोवा में शराब की काफी दुकानें हैं। कंपटीशन की वजह से शराब की कीमतें कम होती रहती हैं। यहां लिकर का टेंडर लेना बहुत आसान है। इसलिए भी यहां शराब मिल जाती है।

अन्य राज्यों की अपेक्षा गोवा में एक्साइज पॉलिसी अलग है। यहां पर अल्कोहल में राज्य सरकार द्वारा बहुत कम टैक्स लिया जाता है।

Next Story