Changes From July : 1 July से इन चीज़ो में होगा बदलाव, सीधे पड़ेगा आपकी जेब में असर
Changes From July : 1 July से इन चीज़ो में होगा बदलाव, सीधे पड़ेगा आपकी जेब में असर
Changes From July : देश में कोरोना की रफ़्तार लगभग थम चुकी है. इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है जिसमे 1 July से मॅहगाई इस कदर बढ़ रही है की जिसका पूरा असर आपके जेब पर पड़ेगा. १ july से हो रहे बदलाव के बारे में आपको जानना बहुत जरूरी है.
पैसे निकालना होगा महंगा
बता दे की हाल ही में State Bank Of India (SBI) ने ट्वीट कर अपने ग्राहकों को बताया था की 4 बार से ज्यादा पैसे निकालने पर अब 15 रूपए के साथ GST शुल्क भी भरना होगा। बता दे की ये नियम 1 JULY 2021 से लागू होंगे.
चेकबुक हुई महंगी
वही SBI (एसबीआई) BSBD खाता धारकों से 10 चेकबुक पर कोई चार्ज नहीं लेगा. बावजूद इसके 10 के बाद 40 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज किया जाएगा.
बढ़ेंगे LPG सिलेंडर के दाम
बता दे की 1 जुलाई से LPG सिलेंडर की कीमत में बदलाव होगा. जानकारी के मुताबिक इसका पूरा असर ग्राहकों के जेब में पड़ेगा. हालांकि अभी सिलेंडर की कीमत 800 रूपए से ऊपर बताई जा रही है.
बैंक का IFSC कोड बदलेगा
बता दे की सिंडिकेट बैंक का IFSC कोड 1 जुलाई से बदल जाएगा. सिंडिकेट बैंक के खाताधारकों को नए IFSC कोड मिलेंगे क्योंकि बैंक का केनरा बैंक में विलय हो गया है.