केंद्र सरकार: आधार से लिंक होंगे जाति और आय प्रमाण पत्र
नई दिल्ली: केन्द्र सरकार एक ऑटोमैटिक वेरिफिकेशन पर कार्य कर रही है। अगर सब सही रहा तो आने वाले समय में आधार से जाति और आय प्रमाण पत्र लिंक होंगे। बताया गया है कि केन्द्र सरकार सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़ी जातियों के सही लाभार्थियों को 60 लाख स्कॉलरशिप हासिल करने के लिए आधार, जाति और इनकम सर्टिफिकेट को जोड़ने के लिए ऑटोमैटिक वैरीफिकेशन पर कार्य कर रही है। कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलांगाना, राजस्थान, महाराष्ट्र में केन्द्र सरकार की पहल को शुरू किया जाएगा। गौरतलब है कि पहले ही उक्त राज्यों में लिकिंग का काम पूरा कर लिया गया है। हाल ही में पीएम मोदी की सचिवों के साथ हुई बैठक के बाद यह कदम उठाया गया है। बैठक में PM मोदी को सुझाव दिया गया था कि छात्रों को मिलने वाली स्कॉलरशिप को पूरी तरह से डिजिटल कर दिया जाए।
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher