राष्ट्रीय

बिहार में आकाशीय बिजली का कहर, 12 घंटे में 22 लोगो की गई जान, राज्‍य के पूर्वी हिस्‍सों में भारी बारिश के आसार

Suyash Dubey | रीवा रियासत
15 July 2023 8:58 AM IST
Updated: 2023-07-15 03:28:58
Bihar Weather News
x
Bihar Weather News: बिहार में पिछले कुछ दिनों से आकाशीय बिजली ने हाहाकार मचा दिया है।

Bihar Weather News: बिहार में पिछले कुछ दिनों से आकाशीय बिजली ने हाहाकार मचा दिया है। राज्य में पिछले 12 घंटे में बिजली गिरने की घटनाओं से कम से कम 22 लोगों की मृत्‍यु हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अरवल और रोहतास जिलों में आठ लोगों की जान गई है जबकि औरंगाबाद तथा पूर्वी चम्‍पारण में दो लोगों की मृत्‍यु हुई है। तो इसी प्रकार कैमूर, किशनगंज, बांका, सिवान, नालंदा, अररिया, सीतामढी, मुजफ्फरपुर, वैशाली और सारण जिलों में बिजली गिरने से एक-एक व्‍यक्ति के मारे जाने की खबर है। घटना के समय ये सभी लोग खेतों में काम कर रहे थे।

बता दें की मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने इन घटनाओं में लोगों की मृत्‍यु पर दुख व्‍यक्‍त किया है। सीएम ने मृतकों के परिवारों के लिए चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

Bihar Weather Forecast

जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने राज्‍य के पूर्वी हिस्‍सों में आज मूसलाधार वर्षा होने की संभावना जताई है। विभाग ने तेज हवा चलने और बिजली गिरने के दौरान लोगों से बाहर न निकलने की चेतावनी दी है।

Next Story