CDS Bipin Rawat Funeral: जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत का 4 बजे होगा अंतिम संस्कार
CDS Bipn Rawat Funeral: देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत और ब्रिगेडियर लिड्डर का अंतिम संस्कार शुक्रवार को 4 बजे बरार स्क्वायर श्मशान में होगा। दोपहर 11 बजे से 12.30 तक आम जनता के लिए जनरल रावत के आवास में शव को रखा गया था जिसके बाद 12.30 से 1.30 बजे तक सैन्य कर्मी जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि अर्पित किए। दोपहर 2 बजे से उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई 4 बजे बरार स्क्वायर श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं ब्रिगेडियर लिड्डर का अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर में हुआ है.
हेलीकाप्टर हादसे में कुल 13 लोगों की मौत हुई जिनमे से 10 लोगों के शवों की अबतक पहचान नहीं हो पाई, सिर्फ CDS जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत और ब्रिगेडियर लिड्डर की ही पहचान हो पाई थी। इसी लिए शुक्रवार को इन तीन अफसरों का अंतिम संस्कार हुआ है.
मोदी सहित इन्होने अर्पित की श्रद्धांजलि
इससे पहले गुरुवार शाम सभी के पार्थिव शरीर दिल्ली लाए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के शीर्ष नेतृत्व सहित सैन्य अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले सभी 13 लोगों के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. इस दौरान वहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सेना प्रमुख एम.एम. नरवणे नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार , एयर चीफ मार्शल ए.वी.आर चौधरी रक्षा सचिव अजय कुमार ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की.
शवों की पहचान होने के बाद होगा बाकि योद्धाओं का अंतिम संस्कार
ज्ञात हो कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और ब्रिगेडियर लिद्दर के अलावा, बुधवार को MI-17V5 हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 10 जवानों की मृत्यु हो गई थी. दुर्घटना में जान गंवाने वाले कर्मियों में लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक साई तेजा, हवलदार सतपाल, विंग कमांडर पी एस चौहान, स्क्वाड्रन लीडर के सिंह, जेडब्ल्यूओ दास और जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए शामिल हैं. इन सभी योद्धाओं के शवों की पहचान होने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा