ब्रिज तोड़कर नदी में गिरी कार, 7 मेडिकल छात्रों की मौत, PM ने जताया शोक
Maharashtra Wardha Accident News: एक ही कार में सवार 7 लोग भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए और सभी की मौत हो गई। कार सवार लोग मेडिकल छात्र बताए जा रहे है। यह हादसा महाराष्ट्र के वर्धा में सोमवार देर रात सेलसुरा के पास एक पुल पर हुई है। बताया जा रहा कार में सवार लोग ढ़ाबे से खाना खाकर लौट रहे थे। ब्रिज पर कार के आते ही वह अनियंत्रित हो गई और ब्रिज के एक हिस्से को तोड़ते हुए 40 फीट गहरी नदी में गिर जा गिरी। इस हादसे में BJP विधायक विजय रहांगदाले) (Vijay Rahangdale) के पुत्र आविष्कार रहांगदाले (Avishkar Rahangdale) की भी मौत की खबर है।
Maharashtra | 7 medical students, including BJP MLA from Tirora constituency Vijay Rahangdale's son Avishkar Rahangdale, died after their car fell from a bridge near Selsura around 11.30 pm on Monday (January 24) pic.twitter.com/Hc9WC7sZvx
— ANI (@ANI) January 25, 2022
पुलिस ने किया रेस्क्यू
दुर्घटना के सबंध में वर्घा एसपी का कहना है कि देर रात स्थानिय लोगो की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया गया। सभी मृतकों की उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। ये सभी वर्धा जिले के सांगवी मेघे मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं।
इनकी हुई मौत
भीषण दुर्घटना में मृतक छात्रों में भाजपा विधायक विजय रहांगदाले का बेटा आविष्कार रहांगदाले, नितेश सिंह, विवेक नंदन, प्रत्यूष सिंह, शुभम जायसवाल, पवन शक्ति, एक अन्य शामिल है। जिसकी पहचान अभी नहीं हुई है। सात छात्रों में से एक इंटर्न था। फाइनल ईयर के दो छात्र थे और सेकंड ईयर एमबीबीएस के 2 छात्र थे।
वार्डन छात्रों की करता रहा पतासाजी
हादसे में मरने वाले सभी छात्र हॉस्टल में रह रहे थे। बताया गया कि रात दस बजे अटेंडेंस ली जाती है। इनके हॉस्टल में नहीं मिलने पर वॉर्डन ने परिजनों को इसकी जानकारी फोन से दी। एक परिजन ने वॉर्डन को बताया कि वे बर्थडे पार्टी में गए हैं। देर रात तक छात्रों के हॉस्टल में नहीं आने से उनके सीनियर्स भी परेशान थे। तो वही मंगलवार की तड़के छात्रों को उनके आकस्मिक मौत की खबर मिली।
पीएम ने जताया दुख
PM Modi announces Rs. 2 lakh each from PMNRF for the next of kin of those who have lost their lives in the accident near Selsura, Maharashtra. Injured to be given Rs. 50,000: Prime Minister's Office https://t.co/nFuhX61bHZ
— ANI (@ANI) January 25, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया में लिखा,"महाराष्ट्र के सेलसुरा के पास हुए हादसे में लोगों की मौत से मैं आहत हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं, जिन्होंने अपनों को खोया है। केंद्र की ओर से सभी मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रु. देने का ऐलान किया गया है।