BUDGET 2021 / शराब के शौक़ीन लोगों को झटका, कल से मंहगी हो जाएगी मदिरा, 100 फीसद सेस बढ़ा...
BUDGET 2021 / UNION BUDGET 2021 में भले ही आम आदमियों के लिए कुछ ख़ास न हो, परन्तु इस बजट के चलते शराब के शौक़ीन लोगों का बजट जरूर बिगड़ जाएगा. आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण UNION BUDGET 2021 पेश किया है, यह पहला बजट है जो कोरोनाकाल के दौरान पेश हुआ है. शराब में सेस बढ़ाकर 100 फीसदी कर दिया गया है.
शराब में सेस 100 फीसद बढ़ा दिया गया है. माना जा रहा है कल से ही शराब मंहगी हो जाएगी. इसके पहले भी कोरोना काल के दौरान शराब पर सेस बढ़ाया गया था. वहीं सोना-चांदी को लेकर जनता को कुछ राहत जरूर दी गई है.
पेट्रोल-डीजल में भी एग्रीकल्चरल सेस लगाया गया है. पेट्रोल पर 2.5 रूपए एवं डीजल में 4 रूपए तक कृषि सेस लगाया गया है. हांलाकि पेट्रोल डीजल पर बढ़े सेस से ग्राहकों पर कोई अधिभार नहीं पड़ेगा.
क्या हुआ महंगा
- मोबाइल फोन और मोबाइल फोन के पार्ट
- गाड़ियों के पार्ट्स
- इलेक्ट्रानिक उपकरण
- इम्पोर्टेड कपड़े
- सोलर इन्वर्टर, सोलर से उपकरण
- कॉटन के कपड़े
- लेदर के जूते
- सोलर इन्वर्टर
- चना दाल
- पेट्रोल-डीजल
- शराब
BUDGET 2021 / PETROL पर 2.5 रूपए और DIESEL पर 4 रूपए का कृषि सेस का अधिभार
क्या हुआ सस्ता
- स्टील से बने सामान
- सोना चांदी
- तांबे का सामान
- चमड़े से बने सामान
- इंश्योरेंस
- बिजली
- तांबे का सामान
- कृषि उपकरण
- लोहे के उत्पाद
बता दें कि शराब की बिक्री ही राज्यों की कमाई का मुख्य श्रोत है. वित्त वर्ष 2019-20 में राज्यों को एक्साइज से 1.75 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई थी. उसमें से शराब की हिस्सेदारी 10-12 फीसदी रही. शराब की खुदरा कीमत का 50 फीसदी से ज्यादा राज्य और केंद्र सरकार को जाता है.