कांग्रेस के मुकाबले 5 गुना ज्यादा बढ़ी भाजपा की कमाई, पिछले वित्तीय वर्ष में 50 फीसद बढ़कर 3,623 करोड़ की आमदनी हुई
चुनाव आयोग की एनुअल ऑडिट रिपोर्ट में सभी सात राष्ट्रीय पार्टियों की कमाई और गवाई का लेखा जोखा जारी किया गया है. जिसके अनुसार वित्तीय वर्ष 2019-20 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आमदनी में 50 फीसदी तक इजाफा हुआ है. साथ ही खर्च भी 64% तक बढ़ गया है. भाजपा की आमदनी कांग्रेस के मुकाबले 5 गुना बढ़ी है.
रिपोर्ट के अनुसार भाजपा की आमदनी के मुकाबले खर्च ज्यादा है. चुनाव आयोग को दी गई जानकारी में भाजपा ने बताया है कि वर्ष 2019-20 में पार्टी का खर्चा 1,651 करोड़ रूपए हुआ है. जबकि उसके पिछले वर्ष खर्च 1,005 करोड़ रुपये का रहा था. इस प्रकार एक साल में बीजेपी का खर्च करीब 64% बढ़ गया.
कुल कमाई में भी भाजपा भारी
चुनाव आयोग की तरफ से की गई एनुअल ऑडिटिंग के मुताबिक, BJPको वित्त वर्ष 2019-20 में इलेक्टोरल बॉन्ड से 2,555 करोड़ रुपये की आमदनी हुई जो वित्त वर्ष 2018-19 में हुई 1,450 करोड़ रुपये की आमदनी से 76% ज्यादा है. वहीं, पार्टी ने चुनावों पर खर्च क्रमशः 1,352 करोड़ और 792.40 करोड़ रुपये किए. बीजेपी ने पिछले वित्त वर्ष में कांग्रेस के मुकाबले 5.3 गुना ज्यादा कमाई की है.
कांग्रेस पार्टी को वित्त वर्ष 2019-20 में 682 करोड़ रुपये की आमदनी हुई. उसी वर्ष बीजेपी ने कांग्रेस के कुल 998 रुपये के खर्च के मुकाबले 1.6 गुना खर्च किया था. दिलचस्प बात यह है कि बीजेपी ने पिछले वित्त वर्ष में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, एनसीपी, बीएसपी, सीपीएम और सीपीआई की कुल आय से तीन गुना से भी ज्यादा कमाई की. ये सभी राष्ट्रीय दल हैं.