BJP Mission 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी की तैयारी शुरू, जहां हारे वहां पीएम स्टार प्रचारक होंगे
BJP Mission 2024: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव शुरू होने के 2 साल पहले से चुनाव की तैयारी ने विपक्षी पार्टियों को चौंका दिया है. बीजेपी उन संसदीय क्षेत्रों पर ज़्यादा ध्यान देने वाली है जहां 2019 के लोक सभा चुनाव में पार्टी को हार मिली थी.
बीजेपी 2019 में हारी हुई 144 लोकसभा सीटों को ध्यान में रखकर रैलियां शुरू करने का मास्टरप्लान सेट कर रही है. इन लोकसभा सीटों में से 40 क्षेत्रों में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी रैली निकालने वाले हैं. वहीं बची हुई 104 सीटों में गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी के बड़े नेता जाएंगे और लोगों को बीजेपी को वोट देने की अपील करेंगे।
बीजेपी का मिशन 2024
बीजेपी ने आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए पूरा मास्टरप्लान बना लिया है. बीजेपी ने हारी हुई लोकसभा सीटों को 40 क्लस्टर में बाँट दिया है. जहां 40 जनसभाएं पीएम मोदी करेंगे। इन कलस्टर के प्रभारी कैबिनेट मंत्री होंगे।
इन 144 लोकसभा सीटों में बीजेपी के कार्यकर्ताओं से भी मंत्री मुलाकात करेंगे और पिछली हार के कारण का पता लगाकर अपनी छवि बनाने की कोशिश करेंगे। इस दौरान बीजेपी ने कैबिनेट मंत्री लोकल अधिकारीयों, नेताओं के साथ नियमित बैठक करेंगे। बीजेपी से नाराज चल रहे नेताओं की शिकायत सुनकर उन्हें संतुष्ट करने का काम किया जाएगा।
लोकसभा चुनाव 2024
गौरतलब है कि पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी सबसे ज़्यादा सीट पाने वाली पार्टी बनी थी. बीजेपी को 303 सीटों में जीत मिली थी. जबकि कांग्रेस 52, TMC 22, DMK, 23, YRS 22, अन्य 116 और निर्दलीय सिर्फ 4 सीटों में जीत पाई थी. बीजेपी को हारने के लिए पूरे देश का विपक्ष इक्कठा हो गया था. फिर भी बीजेपी की जीती हुई सीटों के आधे आंकड़े को भी विपक्ष नहीं पा सका था.