राहुल गांधी की 41 हज़ार वाली टी शर्ट पर बीजेपी ने किया कॉमेंट तो कांग्रेस ने पीएम का 10 लाख वाला सूट गिना दिया
Rahul Gandhi's T-Shirt Brand: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टी शर्ट 41 हज़ार रुपए की है, और इतनी महंगी टी-शर्ट पहनकर Rahul Gandhi भारत जोड़ो यात्रा पर आम लोगों से मिलने के लिए निकलें हैं. ऐसा दावा और हमला बीजेपी कांग्रेस पर कर रही है. बात जब राहुल गांधी की 41 हज़ार रुपए वाली टी-शर्ट पर आई तो कांग्रेस ने भी बीजेपी को पीएम मोदी का 10 लाख रुपए वाला सूट याद दिला लिया। दोनों राजनैतिक पार्टियां T-shirt और Suit को लेकर आपस में लड़े जा रही हैं.
राहुल गांधी की 41 हज़ार रुपए वाली टी-शर्ट
Rahul Gandhi's T-Shirt: राहुल गांधी तमिलनाडु में हैं, भारत जोड़ो यात्रा पर जो निकले हैं. उन्होंने एक कार्यक्रम में सफ़ेद रंग की सिम्पल सी टी-शर्ट पहनी थी. जिसको बीजेपी नेता ने नोटिस कर लिया। बीजेपी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट में राहुल गांधी और उनकी टी शर्ट के साथ उसकी असली कीमत वाली फोटो शेयर करते हुए बोली- भारत देखो!
Bharat, dekho! pic.twitter.com/UzBy6LL1pH
— BJP (@BJP4India) September 9, 2022
राहुल गांधी ने किस ब्रांड की टी शर्ट पहनी थी
Rahul Gandhi's T-Shirt Brand: जो टी शर्ट राहुल गांधी ने पहनी है वो Burberry कंपनी की है, इस ब्रांड के कपड़े सिर्फ बड़े लोग ही अफोर्ड कर सकते हैं. अब राहुल गांधी ने असली ब्रांडेड टी शर्ट पहनी या सेकेंड कॉपी ये हमें नहीं मालूम
कांग्रेस बोली 10 लाख वाला सूट याद है?
जैसे बीजेपी ने राहुल गांधी की 41 हज़ार वाली टी शर्ट का मुद्दा उठाया वैसे ही कांग्रेस का भी ट्वीट आ गया- कांग्रेस ने ट्वीट किया- अरे.... घबरा गए क्या? भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब को देखकर। मुद्दे की बात करो.. बेजरोजगारी और महंगाई पर बोलो। बाकी कपड़ों पर चर्चा करनी है तो मोदी जी के 10 लाख के सूट और 1.5 लाख के चश्मे तक बात जाएगी
अरे... घबरा गए क्या? भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब को देखकर।
— Congress (@INCIndia) September 9, 2022
मुद्दे की बात करो... बेरोजगारी और महंगाई पर बोलो।
बाकी कपड़ों पर चर्चा करनी है तो मोदी जी के 10 लाख के सूट और 1.5 लाख के चश्मे तक बात जाएगी।
बताओ करनी है? @BJP4India https://t.co/tha3pm9RYc
बता दें कि 2015 में जब बराक ओबामा इंडिया आए थे तब पीएम मोदी ने तथाकथित 10 लाख का सूट पहना था जिसमे सोने की तार से नरेंद्र दामोदर दास मोदी लिखा था. हालांकि वो कपड़े पीएम मोदी को गुजरात के अमीर कारोबारी ने गिफ्ट में दिए थे, जिसे पीएम ने बाद में नीलाम कर दिया था. पीएम मोदी को जो भी गिफ्ट मिलते हैं वे उसे नीलाम कर सरोकार में लगा देते हैं.