Bijli Bill New Tariff Rate: देशभर में बिजली बिल नया टैरिफ नियम लागू, 6 से 9 बजे का अलग होगा बिजली रेट, जाने रेट लिस्ट
Bijli Bill New Tariff Rate
Bijli Bill New Tariff Rate: भारत सरकार बिजली बिल को लेकर नया नियम लागू करने जा रही है। जानकारी के अनुसार भारत सरकार ने नई टैरिफ प्रणाली लागू करने तैयारी पूरी कर ली है। बहुत जल्दी यह नया नियम लागू कर दिया जाएगा। इस नए नियम के माध्यम से सरकार आम लोगों को जहां राहत प्रदान करना चाह रही है वही ज्यादा बिजली खर्च करने वाले लोगों पर पूरा पूरा चार्ज लेने की तैयारी में है। सरकार द्वारा नए टैरिफ प्लान को मंजूरी भी दे दी गई है। आइए इसके बारे में पूरी जानकारी ले।
क्या है नया टैरिफ प्लान Bijli Bill New New Tariff Plan
भारत सरकार बिजली बिल को लेकर एक बड़ा निर्णय ले रही है। बिजली बिल को कम करने तथा आम लोगों को राहत देने के लिए सरकार की यह योजना कारगर सिद्ध होने वाली है। योजना अनुसार 20 प्रतिषत बिजली कम होगी। रात मे बिजली का रेट बढ़ जाएगा। भारत ने वर्ष 2021 22 मई 249 अरब यूनिट बिजली बजाकर 1.60 करोड़ रुपए की बचत की। वही इस नए टैरिफ प्लान से सरकार बिजली बचत तथा आम लोगों को राहत देने वाली है।
नए टैरिफ प्लान में कहा गया है कि 10 किलोवाट से ज्यादा बिजली खर्च करने वाले लोगों को 1 अप्रैल 2024 से लागू किया जाएगा। वहीं वर्ष 2025 में अन्य ग्राहकों के लिए इसे लागू किया जाएगा।
बिजली विभाग द्वारा सुबह 6 से 9 और शाम 6 से 9 को पीक आवर्स कहा गया है। इस समय में बिजली रेट अलग होगा। कहने का मतलब यह कि नए टैरिफ के अनुसार 10 से 20 प्रतिशत सामान्य समय में रेट कम होगा वही पीक आवर्स के समय बिजली का रेट 10 से 20 प्रतिशत अधिक होगा। यह नियम कमर्शियल और इंडस्ट्रियल तथा घरेलू में लागू होगा। एग्रीकल्चर सेक्टर में अलग से नियम बनाया जाएगा।
लगेंगे नए मीटर New Bijli Bill Plan
इसके लिए यह भी बताया गया है कि जब से नया टैरिफ प्लान लागू किया जाएगा उस समय मीटर में भी परिवर्तन किया जाएगा। इन मीटरों की जगह पर स्मार्ट मीटर घरों में लगेंगे। जिससे बिजली के रेट से आम लोगों को राहत मिल सकेगा।