हजारो अभ्यर्थियों के लिए बड़ा झटका! इंटरव्यू से पहले रद्द हुई 4638 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर होने वाली भर्ती
BSUSC Assistant Professor Vacancy 2023 News: बेरोजगारी की मार झेल रही बिहार की जनता एक बार फिर मायूस हो रही है। यह मायूसी शिक्षित बेरोजगारों के लिए है। वह भी उच्च शिक्षित बेरोजगार काफी मायूस होंगे। सरकार के निर्णय के खिलाफ हाईकोर्ट में लगाई गई याचिका के बाद हाईकोर्ट ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के विज्ञापन को रद्द कर दिया है।
आइए जानें पूरा मामला
बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती निकाली गई थी। भर्ती में इस 12 विश्वविद्यालयों के लिए 4638 असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया था। लेकिन इस भर्ती में 50 प्रतिशत से अधिक का आरक्षण दिया गया। भर्ती बोर्ड के इस निर्णय के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई थी। जिसकी सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने भर्ती के विज्ञापन को रद्द कर दिया है।
दायर की गई याचिका
बताया गया है कि बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग की भर्ती के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। 4638 पदों पर विज्ञापन में 1223 पद सामान्य श्रेणी के लिए रखे गए थे। इसके अलावा अन्य सारी सीटों पर आरक्षित श्रेणी के लोगों के लिए आरक्षित किया गया। जबकि नियमानुसार 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण नहीं दिया जा सकता। कोर्ट ने जनवरी माह में इस मामले में अपना आदेश सुरक्षित रखा था। हाईकोर्ट ने दिसंबर में विश्वविद्यालय सेवा आयोग को अगले आदेश तक किसी को भी नियुक्ति पत्र जारी न करने का आदेश दिया था।
प्रोफेसरों की भारी कमी
जानकारी के अनुसार बिहार के विश्वविद्यालय और कॉलेजों में प्रोफेसरों की भारी कमी है। इस कमी को पूरा करने के लिए नियुक्ति निकाली गई थी लेकिन नियमों का सही ढंग से पालन न होने की वजह से यह मामला एक बार फिर अटक गया है। विश्वविद्यालय के कई विभाग ऐसे हैं जहां पर एक भी शिक्षक नहीं है। ऐसा ही हाल कॉलेजों का है।