राष्ट्रीय

Big News: गणतंत्र दिवस पर बड़े माओवादी हमले की आशंका, अलर्ट हुई पुलिस, नाके में चेकिंग जोरो पर

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत
25 Jan 2022 7:15 PM IST
Updated: 2022-01-25 13:47:09
Big News: गणतंत्र दिवस पर बड़े माओवादी हमले की आशंका, अलर्ट हुई पुलिस, नाके में चेकिंग जोरो पर
x
माओवादी हमले की आशंका को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है.

कोलकाता। 26 जनवरी को देश अपना गणतंत्र दिवस मना रहा है तो वही सुरक्षा को लेकर भी लगातर सुरक्षा ऐजेसियां एवं पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। आईबी की ओर से गणतंत्र दिवस के मौके पर माओवादी हमले की आशंका जतायी गयी है।

हमले की इसकी जानकारी लगते ही पुलिस क्षेत्र में नजर बनाने के साथ ही इलाकों में नाकेबंदी कर दी है, तो यही नही बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मुख्य बाजार, होटल, लॉज एवं ढाबा में संदिग्धों की लगातार चेकिंग की जा रही है। गुंडा व बदमाशों की गतिविधियों पर भी निगाह रख कर कार्रवाई की जा रही है।

माओवादी कर सकते है इसे टारगेट

आईबी के अलर्ट में कहा गया है कि पुरुलिया और खड़गपुर सेक्‍शन की रेलवे लाइन पर 26 जनवरी के पहले बड़ा माओवादी हमला होने की संभावना है। इसके बाद से सभी एजेंसियां और ज्यादा अलर्ट हो गयी हैं।

गृह मंत्रालय भी भेजता है अलर्ट

उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व के मौके पर कोई गड़बड़ी न फैला सके, इसके लिए गृह मंत्रालय से भी सभी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों का जिम्मा उठा रही सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट भेजा जाता है।

Next Story