6.5 करोड़ PF खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी: खाते में आने वाली है मोटी रकम, EPFO ने कन्फर्म किया
Employees Provident Fund Organization
देश भर के 6.5 करोड़ कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO के सब्सक्राइबर्स के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही PF के ब्याज का पैसा आने वाला है. इस बात की जानकारी EPFO ने ट्वीट कर दी है. EPFO बहुत जल्द सब्सक्राइबर्स के खाते में 8.5 परसेंट ब्याज का पैसा डाल सकता है.
कब आएगा ब्याज का पैसा?
ट्विटर पर यूजर्स के सवालों के जवाब देते हुए EPFO ने कहा कि इसकी प्रक्रिया जारी है और बहुत जल्द ये दिखने लगेगा. EPFO ने कहा कि अकाउंट में जब भी ब्याज के पैसे को क्रेडिट किया जाएगा, वह एक साथ ही जमा किया जाएगा. किसी के भी ब्याज का नुकसान नहीं होगा, इसलिए कृपया धैर्य बनाएं रखें.
हालांकि EPFO ने अपने इस ट्वीट में ये नहीं बताया कि प्रॉविडेंट फंड के ब्याज का पैसा कब अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा. मोदी सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 8.5 % ब्याज की मंजूरी दी है. ऐसा माना जा रहा है कि अगस्त के अंत में PF का 8.5 % ब्याज ट्रांसफर किया जा सकता है.
The process is in pipeline and may be shown there very shortly. Whenever the interest will be credited, it will be accumulated and paid in full. There would be no loss of interest. Please maintain patience.
— EPFO (@socialepfo) August 10, 2021
ब्याज दर 7 साल के निचले स्तर पर
आपको बता दें कि पिछली बार वित्त वर्ष 2019-20 में KYC में हुई गड़बड़ी के चलते कई सब्सक्राइबर्स को लंबा इंतजार करना पड़ा था. EPFO ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ब्याज दरों को बिना बदलाव के 8.5 % पर बरकरार रखा था जो कि पिछले 7 साल के निचले स्तर की ब्याज दर है.