BIG News: बैंक, एटीएम सेवा सब होंगे बंद, निपटा ले जरूरी काम
Bank Holiday: देशभर के बैंको में ताला लटकने वाला है और इससे एटीएम सेवा भी प्रभावित हो सकती हैं, ऐसे में आपका बैंक में अगर कोई काम है तो यह खबर आपके काम की ही। खबरों के तहत आगामी 19 नवबंर बैंक युनियन अपनी जायजा मांगो को लेकर हड़ताल करने का ऐलान किए है। जिससे बैंकों का काम काज प्रभावित हो सकता है, हांलाकि यूनियन के हड़ताल पर जाने की घोषणा से बैंको के कामकाज को सुचारू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे है।
इन्होने किया हड़ताल का ऐलान
खबरों के तहत अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के सदस्यों ने हड़ताल का ऐलान किए है। महासचिव के द्वारा नोटिस दिया गया है कि बैंक कर्मचारी 19 नवंबर को अपनी मांगो के चलते हड़ताल पर रहेगे। वे अपनी मांगो को मनवाने के लिए हड़ताल के माध्यम से सरकार एवं बैंक अधिकारियों तक बात पहुचाएगें।
शनिवार होने के बाद भी नही है अवकाश
दरअसल 19 नवबंर को शनिवार है, लेकिन इस शनिवार को वर्किग-डे है, क्योकि महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में अवकाश रहता है जबकि पहले और तीसरे शनिवार को कामकाज सुचारू रहते है और यह तीसरा शनिवार पड़ रहा है। इस बार हड़ताल होने से बैकिंग कामकाज पर असर पड़ेगा।