BIG News: रातो-रात 11 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, सस्पेंड हुए DIG को मिली भी मिली तैनाती, फटाफट देखे आपके एरिया में कौन आया
IPS officers transferred in UP: राज्य सरकार ने पुलिस अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर दी है। जिसके तहत 11 आईपीएस अधिकारियों की नवीन पदस्थापना के आदेश दिए गए है। इस तबादला सूची में डीआईजी, एसपी स्तर के अधिकारी सहित बिकरू कांड में संस्पेंड किए गए पुलिस अधिकारी आनंद देव को तवज्जू दी गई है और उन्हे रेलवे प्रयागराज की कमान सौपी गई है।
इन अधिकारियों का हुआ तबादला
इसी तरह शंट पोस्टिग में तैनात अजय पाल शर्मा को जैनपुर का एसपी बनाया गया है। वे अभी डायल 112 में सेवा दे रहें थें। जबकि जैनपुर के एसपी रहे डीआईजी अजय साहनी को सहारनपुर का डीआईजी बनाया गया है।
पवन कुमार को एंटी नारकोटिक्स लखनउ मुख्यालय की कमान सौपी गई है और उन्हे एसपी बनाया गया है। आईपीएस अफसर शिवहरी मीणा को एसपी साइब्रर क्राइम लखनउ की जिम्मेदारी सौपी गई है। इसी तरह रोहन बोत्रे को एसपी महिला सुरक्षा लखनउ में तैनात किया गया है।
पुलिस अधिकारी दिनेश त्रिपाठी को मार्डन कांट्रोल रूम मुख्यालय लखनउ की जिम्मेदारी सौपी गई है, जबकि पुलिस अधिकारी विनीत जैसवाल डीसीपी लखनउ की जिम्मेदारी सम्हालेगे है।
पुलिस विभाग में हुए इस फेरबदल से राज्य के पुलिस अधिकारियों में चर्चा हो रही है। ज्ञात हो कि उत्तर-प्रदेश सरकार इसके पहले भी आईएएस एवं आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थें, वही अब 11 पुलिस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौपी गई है।