राष्ट्रीय

नए साल का बड़ा तोहफा! सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनरों को लेकर सीएम का बड़ा ऐलान, DA 34 से बढाकर 38% की बढ़ोत्तरी की

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत
3 Jan 2023 3:00 PM IST
Updated: 2023-01-03 09:30:38
7th pay commission 2023
x

7th pay commission 2023

7th pay commission 2023: सरकारी कर्मचारियों शिक्षकों और पेंशनरों को सीएम ने नए वर्ष का तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी का ऐलान किया है.

7th Pay Commission DA Hike 2023: सरकारी कर्मचारियों शिक्षकों और पेंशनरों को सीएम ने नए वर्ष का तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी का ऐलान किया है। सीएम की इस घोषणा से प्रदेश के 16 लाख कर्मचारियों को लाभ होगा। ज्ञात हो कि तमिलनाडु एमके स्टालिन ने यह घोषणा की है।

38 प्रतिशत हो जाएगा महंगाई भत्ता 7th Pay Commission Latest News Updates

प्रदेश सरकार की इस घोषणा के बाद महंगाई भत्ता 34 प्रतिशत से बढ़कर 38 प्रतिशत (DA Hike Updates) हो जाएगा। अभी तक कर्मचारियों को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा था। लेकिन सीएम की घोषणा के बाद इसमें 4 प्रतिशत का इजाफा हो जाएगा। इसका लाभ कर्मचारियों के साथ ही पेंशन धारियों को भी प्राप्त होगा।

16 लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ 7th Pay Commission News Today

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद प्रदेश के 16 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। वहीं बताया गया है कि इससे राज्य सरकार पर करीब 2359 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वार्षिक भार पड़ेगा।

समान काम के लिए समान वेतन ,7th Pay Commission Update

शिक्षकों द्वारा काफी समय से मांग की जा रही है कि समान काम के लिए समान वेतन दिया जाए। इस पर सरकार ने विचार करते हुए एक समिति गठित करने का फैसला किया है। बताया गया है कि राज्य के वित्त सचिव के नेतृत्व में समिति गठित की जाएगी। जिसमें वित्त सचिव अध्यक्ष होंगे साथ ही तीन शीर्ष अधिकारियों को शामिल किया जाएगा। समिति की सिफारिश के अनुसार ही इस पर निर्णय लिया जाएगा।

Next Story