पीएम सम्मान निधि के पहले किसानों को बड़ा तोहफा, आप भी उठाएं लाभ
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त किसानों को प्राप्त हो चुकी है। तेरहवीं किस्त का इंतजार चल रहा है। 13वीं किस्त दिसंबर से मार्च के बीच प्राप्त की जा सकती है। लेकिन सोशल मीडिया की माने तो 26 जनवरी के पहले किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त प्राप्त हो जाएगी। लेकिन इन सब के बीच किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी यह भी है कि बिहार सरकार अब 90 प्रतिशत सब्सिडी में किसानों को उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध करवाएगी। इस घोषणा के पश्चात बिहार के किसानों में खेती को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है।
क्या है योजना
बिहार सरकार किसानों को उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध करवाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना दे रही है। कृषि विभाग का उद्देश्य है कि किसानों को गुणवत्ता युक्त बीज उपलब्ध कराया जाएं। जिससे किसानों की पैदावार में वृद्धि हो। मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के माध्यम से मिलने वाले बीज 90 प्रतिशत सब्सिडी पर मिलेंगे।
ट्विटर पर दी जानकारी
बिहार सरकार ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि आधा एकड़ धान, गेहूं बीज के मूल्य पर 90 प्रतिशत या अधिकतम 40 रुपए प्रति किलो कि दर से सब्सिडी दी जाएगी। वही पता चल रहा है कि फसल बीज मूल्य पर 108 रुपए प्रति किलो की सब्सिडी दिए जाने की योजना है।
कैसे मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना का लाभ लेने के लिए किसान को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। साथ ही बताया गया है कि किसानों का चयन पात्रता के आधार पर निर्धारित होगा। लेकिन सबसे पहले आवश्यक है कि किसान इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद किसानों को लाभान्वित किया जाएगा। योजना से जुड़ी हुई अधिक जानकारी आपको 18001801551 पर मिल सकती है।