बड़ी सौगात! इस जगह बन रहा है नया Bypass, जाने पूरा Route Chart, देखे आपका एरिया तो नहीं...
Ambala Chandigarh Bypass Highway
Ambala Chandigarh Bypass Highway: केंद्र से मिले सहयोग और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Transport Minister Nitin Gadkari) के लगातार किए जा रहे प्रयासों से हरियाणा और पंजाब को बड़ी सौगात मिली है। चंडीगढ़ अंबाला व पंजाब में नए बाईपास बनाए जा रहे हैं। सरकार के इस प्रयास से आम लोगों को सफर में काफी राहत और बचत मिलेगी। लगातार बन रही सड़कों के जाल से एक स्थान से दूसरे स्थान की दूरी में कमी हो रही है तो वही जाम से लोगों को काफी राहत मिला है। आने वाले दिनों में चंडीगढ़ और अंबाला के बीच बनने वाले बाईपास की वजह से यात्रियों का सफर काफी आसान हो जाएगा। इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचएआई ने टेंडर जारी कर दिए हैं।
कम होगा यातायात दबाव
एनएचएआई का कहना है कि अंबाला चंडीगढ़ बाईपास हाईवे सीधे जाकर पंजाब से मिल जाएगा। इसमें 36 किलोमीटर अंबाला में और बाकी का हिस्सा पंजाब में रहेगा। नए बाईपास चंडीगढ़ रोड पर यातायात को कम करने में मदद मिलेगी। कहा गया है कि दिल्ली से पंजाब आने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी तो वही समय पर लोग सफर कल संतुष्ट महसूस करेंगे।
बताया गया है कि इस मार्ग पर प्रतिदिन 70000 से अधिक वाहन गुजरते हैं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि वाहनों का इतना बड़ा दबाव अवश्य ही चालकों के लिए ही मुसीबत बना हुआ है। आने वाले दिनों में बाईपास का निर्माण नहीं किया जाता तो वाहनों का दबाव लगातार बढ़ता ही जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने बाईपास पर बनाने का प्लान किया है।
केंद्रीय मंत्री का फरमान जारी
केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा एनएचएआई को सड़कों की मरम्मत करने का आदेश दिया गया है। साथ ही कहा है कि बाईपास का निर्माण 1 महीने के भीतर शुरू किया जाए। परिवहन मंत्री ने देश की जनता को बेहतर सड़कों का वादा किया है। जिसे पूरा करने की दिशा में वह लगातार आगे बढ़ रहे हैं।