आज 1 दिसंबर से हुए बड़े बदलाव: कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़े, फर्जी सिम नहीं ले सकेंगे; इनएक्टिव कस्टमर्स की UPI ID डीएक्टिवेट होंगी
2023 का आखिरी माह दिसंबर शुरू हो गया है। इस माह की पहली तारीख यानि 1 दिसंबर को कई छोटे-बड़े बदलाव हुए हैं। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में 20 रुपए तक का इजाफा हुआ है। मलेशिया में भारतीय नागरिकों के लिए वीजा फ्री एंट्री की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा फर्जी सिम के नियमों और आईपीओ के लिस्टिंग के नियमों में बदलाव किए गए हैं।
आइये जानते हैं आज 1 दिसंबर 2023 से हुए छोटे-बड़े बदलाव के बारे में...
कॉमर्शियल (गैर-घरेलू) गैस सिलेंडर के रेट बढ़ें
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कॉमर्शियल यानि गैर-घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा किया है। दिल्ली में अब यह 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 21 रुपए तक महंगा होकर 1796.50 रुपए हो गया है। पहले यह 1775 रुपए में मिल रहा था। हालांकि 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
फर्जी-सिम पर सख्ती
आज एक दिसंबर से सिम बेंचने के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब सिम बेंचने वाले सभी डीलर्स को वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य हो गया है। डीलर्स को सिम बेंचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। आज से किसी भी सिम विक्रेता या डीलर की पुलिस वेरिफिकेशन की ज़िम्मेदारी टेलीकॉम ऑपरेटर्स की होगी।
नियमों की अनदेखी या अवहेलना करने वालों पर 10 लाख तक का जुर्माना हो सकता है। सरकार ने यह कदम देश में बिक रही फर्जी सिम कार्ड पर सख्ती को लेकर उठाया है।
ऐसे पता करें आपके नाम पर तो नहीं चल रही फर्जी सिम
- सबसे पहले tafcop. dgtelecom.gov.in पोर्टल पर जाएं।
- यहां आपको 'KNOW YOUR MOBILE CONNECTION' पर क्लिक करना होगा।
- यहां बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डालें और OTP की मदद से लॉगइन करें।
- अब उन सभी नंबर्स की डिटेल आ जाएगी जो आपकी ID से चल रहे हैं।
- लिस्ट में कोई ऐसा नंबर है जिसे आप नहीं जानते, तब उसकी रिपोर्ट कर सकते हैं।
- इसके लिए नंबर और 'Not My Number को सिलेक्ट करें।
- अब नीचे की तरफ Report के बॉक्स पर क्लिक कर दें।
- शिकायत करने के बाद आपको एक टिकट ID रिफरेंस नंबर भी दिया जाता है।
- इसके बाद वो नंबर बंद कर दिया जाएगा या आपके आधार कार्ड से हटा लिया जाएगा।
भारतीयों के लिए मलेशिया में वीजा-फ्री एंट्री
मलेशिया में भारतीय और चीनी नागरिकों के लिए आज एक दिसंबर से वीजा फ्री एंट्री मिलेगी। दोनों देशों के नागरिक 30 दिनों तक वीजा फ्री रह सकते हैं। इसके पहले श्रीलंका-थाईलैंड भी वीजा फ्री एंट्री के ऐलान कर चुके हैं।
इन देशों में भारतीयों के लिए वीजा फ्री एंट्री
- मलेशिया
- थाईलैंड
- श्रीलंका
- कुक आईलैंड
- फिजी
- माइक्रोनेशिया
- नियू
- वनुआटू
- ओमान
- कतर
- बारबाडोस
- ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड
- डोमिनिका
- ग्रेनेडा
- हैती
- जमैका
- मोंटेसेराट
- किट्स एंड नेविस
- विंसेंट एंड द ग्रेनेडाइंस
- त्रिनिदाद एंड टोबैगो
- भूटान
- कजाखस्तान
- मकाओ
- नेपाल
- अल साल्वाडोर
- मॉरीशस
- सेनेगल
- ट्यूनीशिया
इनएक्टिव कस्टमर्स की UPI ID डीएक्टिवेट होंगे
एनपीसीआई ने हाल ही में एक सर्कुलर जारी कर थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर्स और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स से कहा है कि वे ऐसी यूपीआई आईडी को डीएक्टिवेट करें, जिंहोने पिछले एक साल में अपनी आईडी से कोई ट्रांजैक्शन नहीं किया है। आगामी 31 दिसंबर तक ऐसी अभी UPI ID को डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा।
IPO लिस्टिंग में सिर्फ 3 दिन लगेंगे
मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) ने IPO लिस्टिंग के टाइम को 6 (T+6) दिन से घटाकर 3 (T+3) दिन कर दिया है। यानी अब IPO इश्यू बंद होने के बाद शेयर मार्केट में कंपनियों के शेयर की लिस्टिंग 3 दिन में ही हो सकेगी। पहले ये 6 दिन में होती थी। सेबी के इस फैसले से IPO मार्केट में लिस्टिंग की प्रक्रिया तेज होगी और निवेशकों को लिस्टिंग के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। साथ ही IPO में शेयर अलॉट नहीं होने पर रिफंड भी जल्दी मिल सकेगा। यहां T इश्यू बंद होने की अंतिम तारीख है।