राष्ट्रीय

बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 39 IAS का हुआ तबादला, 6 जिलों के DM बदले, चेक करें LIST जानें आप के यहां कौन आया?

Rajasthan IAS Transfer List 2023
x
Rajasthan IAS Transfer List 2023: राजस्थान के नागरिको के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है।

Rajasthan IAS Transfer List 2023: राजस्थान के नागरिको के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की गहलोत सरकार द्वारा केंद्रीय सेवा एवं राज्य सेवा के अधिकारियों का लगातार तबादला किया जा रहा है।

बता दें की एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किये गए हैं। राजस्थान कार्मिक विभाग ने प्रदेश के 39 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर किया है तो वहीं इसी के साथ ही 2 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। IAS अफसरोंको इधर से उधर किए जाने की लिस्ट भी विभाग ने गुरुवार देर रात जारी कर दी। बता दें की इस आदेश के तहत नई लिस्ट में दो संभागीय आयुक्त और 6 जिला कलेक्टर बदले गए हैं।

Rajasthan IAS Transfer List 2023

  • IAS नवीन महाजन महानिदेशक, HCM, रीपा,
  • IAS महेश शर्मा को लगाया सचिव, देवस्थान विभाग, जयपुर,
  • IAS नीरज के. पवन सचिव, आयुर्वेद,
  • IAS केसी मीना, सचिव एलएसजी
  • IAS अरविन्द पोसवाल, कलेक्टर, उदयपुर,
  • IAS सौरभ स्वामी को लगाया कलेक्टर, सीकर,
  • IAS अंशदीप को लगाया कलेक्टर, श्रीगंगानगर,
  • IAS भानूप्रकाश एटरू, संभागीय आयुक्त, बीकानेर,
  • IAS भंवरलाल मेहरा, संभागीय आयुक्त, जोधपुर,
  • IAS केसी मीना, सचिव, एलएसजी,
  • IAS गौरव गोयल, सचिव, मुख्यमंत्री,
  • IAS आनंदी, शासन सचिव, सूचना एवं प्रौद्योगिकी,
  • IAS महेश चंद शर्मा, शासन सचिव, देवस्थान विभाग, जयपुर, IAS राजन विशाल, विशिष्ट सचिव, मुख्यमंत्री, जयपुर,
  • IAS अर्चना सिंह, विशिष्ट सचिव, गृह विभाग, जयपुर,
  • IAS इंद्रजीत सिंह, आयुक्त एवं विशिष्ट शासन सचिव, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग,
  • IAS नेहा गिरी, विशिष्ट शासन सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग,
  • IAS विश्वमोहन शर्मा, प्रबंध निदेशक, ग्रामीण अकृषि क्षेत्र, जयपुर,
  • IAS ताराचंद मीना को लगाया आयुक्त, टीएडी, उदयपुर
  • IAS आशीष गुप्ता को कलेक्टर जैसलमेर बनाया
  • IAS श्रुति भारद्वाज को निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग
  • IAS पीयूष समरिया को जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़,
  • IAS प्रियंका गोस्वामी को अतिरिक्त मिशन निदेशक NHM राजस्थान,
  • IAS जगजीत सिंह मोंगा को संयुक्त शासन सचिव ऊर्जा विभाग बनाया,
  • IAS रामनिवास मेहता को सचिव राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर बनाया,
  • IAS अरुण गर्ग को MD रीको जयपुर बनाया,
  • IAS राजेन्द्र कुमार वर्मा को संयुक्त शासन सचिव, जल संसाधन विभाग जयपुर बनाया,
  • IAS अल्पा चौधरी को अतिरिक्त आयुक्त, EGS जयपुर -।। बनाया,
  • IAS हर्ष सावन सुखा को संयुक्त शासन सचिव उच्च शिक्षा विभाग बनाया
  • IAS आशुतोष गुप्ता को मुख्य परीक्षा नियंत्रक, राजस्थान लोक सेवा आयोग बनाया,
  • IAS बाबूलाल गोयल को अतिरिक्त महानिदेशक HCM रीपा बनाया,
  • IAS बाल मुकुंद असावा को संयुक्त शासन सचिव , राजस्व विभाग बनाया,
  • IAS नारायण सिंह को सचिव राज्य निर्वाचन आयोग बनाया,
  • IAS किशोर कुमार को संयुक्त शासन सचिव शिक्षा विभाग बनाया,
  • IAS बचनेश कुमार अग्रवाल को अतिरिक्त आयुक्त वाणिज्यिक कर विभाग बनाया,
  • IAS वासुदेव मालावत को अतिरिक्त आयुक्त उद्योग संवर्धन ब्यूरो जयपुर बनाया,
  • IAS सौरभ स्वामी को जिला कलेक्टर सीकर बनाया
  • IAS अमित यादव को जिला कलेक्टर नागौर बनाया,
  • IAS श्री निधि बी टी को आयुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण अजमेर बनाया,
  • IAS टी शुभमंगला को राज्य परियोजना निदेशक सामसा बनाया,
  • IAS अभिषेक खन्ना को सचिव नगर विकास न्यास भीलवाड़ा बनाया,
  • IAS मयंक मनीष को आयुक्त नगर निगम उदयपुर बनाया गया है।
Next Story