Behala Chowrasta Kokata Accident: कोलकाता में दर्दनाक हादसे में छात्र की मौत, गुस्साई भीड़ ने फूंकी पुलिस की गाड़ी
Behala Chowrasta Kokata Accident News Today: पश्चिम बंगाल से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ राजधानी कोलकाता के बेहाला इलाके में स्कूल के सामने लॉरी ने एक छात्र और उसके पिता को कुचल दिया। छात्र की मौत हो गई, जबकि पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है। तो वहीं इस मामले को उत्तेजित जनता ने पुलिस वैन में आग लगी है। जिससे बेहाला इलाके में हंगामा मचा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े हैं और लाठीचार्ज किया है।
जानकारी के अनुसार कोलकाता के बेहाला में 4 जुलाई शुक्रवार की सुबह की सुबह दर्दनाक एक्सीडेंट हुआ। स्कूल जाते समय एक प्राथमिक विद्यालय के छात्र और उसके पिता को एक लॉरी ने टक्कर मार दी। रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूल में प्रवेश के लिए सड़क पार करते समय लॉरी ने पिता और छात्र को कुचल दिया। जिसमे छात्र की मौके पर मौत हो गई तो वहीं पिता की हालत गंभीर है। रिपोर्ट्स की माने तो इस हादसे के कारण पूरा बेहाला इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया है। उत्तेजित जनता ने पुलिस की गाड़ी में आग लगी दी है। पुलिस ने उत्तेजित जनता को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े हैं और लाठीचार्ज किया है। खबर है की गुस्साई भीड़ द्वारा ने पुलिस की बाइक और वैन में आग लगा दी गई तो वहीं डायमंड हार्बर रोड में जाम लगा दिया।
Ruckus in Kolkata's Behala area after a school boy was killed in a road accident this morning. After the accident, an angry mob set fire to the police jeep. The Diamond Harbour Road incident. #kolkata pic.twitter.com/9nGDhVG1lM
— Abhishek sinha (@sinhaabk) August 4, 2023
बंगाल पुलिस के अनुसार एक्सीडेंट के बाद हंगामा करीब दो घंटे तक चलता रहा। मामला इतना गर्म हो गया की उत्तेजित लोगों ने पुलिस की तरफ पत्थरबाजी भी की, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने इस दौरान आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया और गाड़ियों में लगाई आग को बुझाया गया।