BBC Documentary On Gujarat Riots: बीबीसी की गुजरात दंगों वाली डॉक्यूमेंट्री पर केंद्र सरकार ने बैन क्यों लगा दिया?
BBC Documentary On Gujarat Riots: केंद्र सरकार ने ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) द्वारा बनाई गई गुजरात दंगों की डॉक्यूमेंट्री को बैन करवा दिया है. 21 जनवरी को सरकार ने BCC की डॉक्यूमेंट्री को Youtube और अन्य प्लेटफॉर्म्स से हटवा दिया है. आरोप है कि BCC की गुजरात दंगों वाली डॉक्यूमेंट्री में पीएम मोदी की भूमिका पर सवाल उठाए हैं. जहां सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया ने गुजरात राइट्स से पीएम मोदी को निर्दोष करार दिया है वहीं BCC बिना किसी आधार के पीएम मोदी को लेकर प्रोपागेंडा फैला रही है.
बीबीसी की गुजरात दंगा वाली डॉक्यूमेंट्री में क्या है
What's in the BBC's Gujarat riots documentary: दरअसल BCC ने गुजरात दंगों पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है. जिसका टाइटल है 'India The Modi Question' इस डॉक्यूमेंट्री में गुजरात दंगों के दौरान पीएम मोदी पर सवालिया निशान खड़े किए हैं. गौरलतब है कि जब गुजरात में दंगे हुए थे तब नरेंद्र मोदी राज्य के सीएम थे.
केंद्र सरकार ने BCC की इस डॉक्यूमेंट्री पर रोक लगा दी है. यह निर्णय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची के बयान के बाद लिया गया है. उन्होंने 19 जनवरी को प्रेसवार्ता में कहा था कि यह डॉक्यूमेंट्री अभी इंडिया में रिलीज नहीं हुई है. उन्होंने मिडिया से कहा-
"हमें लगता है कि यह एक प्रोपेगैंडा का हिस्सा है. जिसे एक खास नैरेटिव के तहत बनाया गया है. इसमें पूर्वाग्रह, पक्षपाती और औपनिवेशिक मानसिकता साफ-साफ दिखती है."
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने BBC की डॉक्यूमेंट्री के पहले एपिसोड को प्रकाशित करने वाले कई YouTube वीडियो को ब्लॉक करने के निर्देश जारी किए. उन्होंने कहा कि BBC की सीरीज़ के लिंक से जुड़े 50 से अधिक ट्वीट्स को ब्लॉक करने के लिए ट्विटर को आदेश भी दिए गए हैं. ये निर्देश सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव ने दिए हैं.
गौरतलब है कि गुजरात दंगों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया सहित देश की कई जांच एजेंसियों ने पीएम मोदी को क्लीन चिट दे दी है.