Bank Holidays List January 2023: निपटा लें जरुरी काम, नए साल के शुरूआती माह में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक; RBI ने जारी किया कैलेंडर
Bank Holidays List January 2023: साल 2022 खत्म होने के लिए कुछ ही दिन शेष बचे हैं. नया साल (New Year 2023) शुरू होने को है और इसकी शुरुआत छुट्टियों के साथ होने जा रही है. ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़े कोई जरुरी काम है तो कोशिश करें की उसे अभी निपटा लें और नए साल में बैंकिंग से जुड़े किसी कार्य के लिए बैंक के लिए निकलें तो एक बार बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक कर लें. कहीं ऐसा न हो की आप बैंक तक पहुंचे और आपको सिर्फ गेट पर टाला दिखे.
बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के त्योहारों और उन राज्यों के आयोजनों पर निर्भर करता है. नया साल की शुरुआत होने को है, शुरूआती माह जनवरी 2023 में ऑफलाइन बैंकिंग सुविधा अलग-अलग राज्यों में कुल 14 दिनों तक बंद रहने वाली है. तो आइये जानते हैं 2023 के जनवरी माह के बैंक हॉलिडे कैलेंडर के बारे में...
जनवरी 2023 की हॉलिडे लिस्ट जारी
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने नए साल के पहले माह यानी जनवरी 2023 के लिए बैंकिंग हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है. बैंक हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, जनवरी माह बैंक रविवार के साप्ताहिक अवकाश और दूसरे-चौथे शनिवार की छुट्टियों को मिलाकर कुल 14 दिन बैंक हॉलिडे रहेगा. हांलाकि, आप इन बैंक हॉलिडे के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से 24 घंटे बैंकिंग और लेन-देन आसानी से निपटा सकते हैं.
जनवरी 2023 में बैंकों की साप्ताहिक छुट्टियां
नए साल 2023 की पहली छुट्टी 1 जनवरी को होने जा रही है. इस दिन रविवार है, जो साप्ताहिक अवकाश होता है. इसके बाद अगले रविवार यानी 8 जनवरी को साप्ताहिक अवकाश रहेगा. 15, 22 और 29 जनवरी को भी रविवार है, जिसके चलते देश के सभी बैंकों का अवकाश रहेगा. वहीं 14 जनवरी को दूसरा और 28 को चौथा शनिवार पड़ने वाला है. इसी के साथ 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समेत कई त्योहारों पर भी बैंक के ताले नहीं खुलेंगे.