राष्ट्रीय

Bank Holidays in November 2021: नवंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्दी से निपटा ले अपने जरूरी काम

Transactions worth billions affected by strike of bank workers
x

bank_closed

नवम्बर (Bank Holidays in November 2021) में लगभग 17 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में बैंक ने सभी को जरूरी काम निपटाने के लिए कहा है.

Bank Holidays in November 2021: आने वाले अगले महीने यानि नवम्बर में फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में धनतेरस से लेकर दिवाली का बड़ा त्यौहार नवम्बर में है. नवम्बर में बैंक लगभग 17 दिन बंद रहेगा. ऐसे में आपको बैंक के जरूरी काम को निपटा लेना चाहिए. देखिये एक बार त्योहारों की लिस्ट.

ये है छुट्टियों की लिस्ट

1 नवंबर – कन्नड़ राज्योत्सव / Kut – बेंगलुरु और इंफाल में बैंक बंद

3 नवंबर – नरक चतुर्दशी – बेंगलुरु में बैंक बंद

4 नवंबर – दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन) / दीपावली / काली पूजा – बेंगलुरु को छोड़कर सभी राज्यों में बैंक बंद

5 नवंबर – दिवाली (बलि प्रतिपदा) / विक्रम संवत न्यू ईयर / गोवर्धन पूजा – अहमदाबाद, बेलापुर, बैंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद

6 नवंबर – भाई दूज / चित्रगुप्त जयंती / लक्ष्मी पूजा / दीपावली / निंगोल चाकोबा – गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ और शिमला में बैंक बंद

7 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

10 नवंबर – छठ पूजा / सूर्य षष्ठी डाला छठ – पटना और रांची में बैंक बंद

11 नवंबर – छठ पूजा – पटना में बैंक बंद

12 नवंबर – वांगला उत्सव – शिलांग में बैंक बंद

13 नंवबर – शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)

14 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

19 नवंबर – गुरु नानक जयंती / कार्तिक पूर्णिमा – आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर में बैंक बंद

21 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

22 नवंबर – कनकदास जयंती – बेंगलुरु में बैंक बंद

23 नवंबर – सेंग कुट्सनेम – शिलांग में बैंक बंद

27 नवंबर – शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)

28 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story