Bank Holidays in July : जुलाई में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्दी से निपटा ले अपना काम
Bank Holidays in July : जुलाई में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्दी से निपटा ले अपना काम
Bank Holidays in July : जुलाई के महीनो में अगर आप बैंक जाने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. जानकारी के मुताबिक जुलाई में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. बैंक ने नोटिफिकेशन जारी कर ये भी कहा है की ग्राहको के जो भी बड़े काम है वो जून में निपटा ले क्योंकि जुलाई में बैंक लगभग 15 दिन बंद रहेंगे.
ये है छुट्टिया
12 जुलाई- रथ यात्रा (भुवनेश्वर और इंफाल में बैंक रहेंगे बंद)
13 जुलाई- भानु जयंती (गंगटोक में बैंक रहेंगे बंद)
14 जुलाई- दुरुकपा तेस्ची (गंगटोक में बैंक रहेंगे बंद)
16 जुलाई- हरेला (देहरादून में बैंक रहेंगे बंद)
17 जुलाई - खर्ची पूजा (अगरतला-शिलांग में बैंक रहेंगे बंद)
19 जुलाई- गुरु रिम्पोछे का थुंगकर त्शेचु (गंगटोक में बैंक रहेंगे बंद)
20 जुलाई- बकरीद (जम्मू कश्मीर, त्रिवेंद्रम में बैंक रहेंगे बंद)
21 जुलाई- बकरी ईद (ईद-उल-जुहा) (ईद-उल-अधा)
31 जुलाई - केर पूजा
4 जुलाई को रविवार
10 जुलाई को दूसरा शनिवार
11 जुलाई को फिर रविवार
18 जुलाई को रविवार
24 जुलाई को चौथा शनिवार
25 जुलाई को रविवार की भी छुट्टी रहेगी