राष्ट्रीय

Bank Holidays in April 2023: अप्रैल माह में 15 दिन तक बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत
24 March 2023 5:15 PM IST
Updated: 2023-03-24 11:50:23
Bank Holidays in April 2023
x

Bank Holidays in April 2023

Bank Holidays in April 2023: रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) द्वारा जारी हॉलिडे लिस्ट में अलग-अलग राज्यों में होने वाले बैंक हॉलिडे का जिक्र होता है. अप्रैल माह के बैंक हॉलिडे की लिस्ट आ गई है.

Bank Holidays in April 2023: मार्च माह वित्तीय वर्ष का आखिरी माह होता है, जो कुछ ही दिनों में समाप्त होने वाला है और 1 अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष 2023-24 की शुरुआत होने वाली है. इस वजह से यह माह बैंकिंग सेक्टर के लिए बेहद ख़ास होता है. अप्रैल से बैंकों में नए सिरे से काम शुरू होते हैं. नए वित्तीय वर्ष 2023-24 के पहले माह यानि अप्रैल 2023 के लिए आरबीआई ने बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है. जिनमें कई अवकाशों का जिक्र है. इसलिए अगर आपका कोई बैंकिंग कार्य है तो उसे अभी ही निबटा लें. आइये देखते हैं अप्रैल 2023 में होने वाले बैंक हॉलिडे की लिस्ट..

अलग-अलग राज्यों में छुट्टियां भी अलग-अलग

बैंकों के कैलेंडर रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) जारी करता है. जिनमें अलग अलग राज्यों के लिए अलग अलग छुट्टियां होती है. इनमें कुछ स्थानीय अवकाश तो कुछ राष्ट्रीय अवकाश होते हैं. इस तरह से 2023 के अप्रैल माह में कुछ 15 दिनों तक बैंक हॉलिडे होने वाला है. जिनमें त्यौहार, सप्ताहांत, जयंती आदि शामिल हैं. इस साल अप्रैल माह की शुरुआत भी अवकाश के साथ शुरू हो रही है. अप्रैल में इस बार अंबेडकर जयंती, महावीर जयंती, ईद-उल-फितर सहित कई और मौकों पर बैंक बंद रहेंगे.

अप्रैल 2023 में बैंकों हॉलिडे की पूरी लिस्ट

  • 1 अप्रैल 2023 (शनिवार)- एनुअल मेंटेनेंस के लिए बैंक 1 अप्रैल 2023 को बंद रहते हैं.
  • 2 अप्रैल 2023 (रविवार)- सप्ताहांत की छुट्टी
  • 4 अप्रैल 2023 (मंगलवार)- महावीर जयंती (कई राज्यों में बंद रहेंगे बैंक)
  • 5 अप्रैल 2023 (बुधवार)- बाबू जगजीवन राम जन्मदिन (तेलंगाना)
  • 8 अप्रैल 2023 (शनिवार)- महीने का दूसरा शनिवार
  • 9 अप्रैल 2023 (रविवार)- सप्ताहांत
  • 14 अप्रैल 2023 (शुक्रवार)- डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/बोहाग बिहू
  • 15 अप्रैल 2023 (शनिवार)- वीशू/बोहाग बीहू/हिमाचल दिवस/बंगाली नववर्ष
  • 16 अप्रैल 2023 (रविवार)- सप्ताहांत
  • 18 अप्रैल 2023 (मंगलवार)- शब-ए-कद्र
  • 21 अप्रैल 2023 (शुक्रवार)- ईद-उल-फितर (रमजान ईद)/गड़िया पूजा/जमात-उल-विदा
  • 22 अप्रैल 2023 (शनिवार)- महीने का चौथा शनिवार/रमजान ईद (ईद-उल-फितर)
  • 23 अप्रैल 2023 (रविवार)- सप्ताहांत
  • 30 अप्रैल 2023 (रविवार)- सप्ताहांत
Next Story